आध्यात्मिक गुरु प्रेम सरन महामना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अति विशिष्ट रत्न से सम्मानित

अविकल उत्तराखंड

आगरा। राधास्वामी सततसंग सभा दयालबाग आगरा के आठवें संत सतगुरु और दयालबाग शिक्षण संस्थान सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रेम सरन सत्संगी साहब को महामना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अति विशिष्ट रत्न 2024 से अलंकृत किया गया है। उन्हें यह सम्मान महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 163वीं जयंती के उपलक्ष्य में महामना मालवीय मिशन के पदाधिकारियों ने रविवार शाम सतसंग सभा पवित्र कृषि भूमि सिकंदरपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया। प्रोफेसर प्रेम सरन सतसंगी साहब यह सम्मान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया। इस मौके पर पवित्र कृषि भूमि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह के आरंभ में काशी हिंदू विश्वविद्यालय तथा दयालबाग शिक्षण संस्थान सम विश्वविद्यालय (डीईआई) के गीत की डीईआई के छात्र-छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुति दी।

इससे पूर्व शुक्रवार को आगरा में महामना मालवीय मिशन द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के जेपी सभागार में आयोजित समारोह में इसकी घोषणा की गई थी। इस मौके पर महामना मालवीय मिशन, आगरा संभाग के अध्यक्ष महासचिव राकेश चन्द्र शुक्ला ने बताया कि भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का आधुनिक भारत के निर्माताओं में अग्रणी स्थान है। उन्हीं के नाम पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा महामना मालवीय मिशन की स्थापना वर्ष 1978 में की गयी। भारतवर्ष इसकी 30 शाखाएं है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *