महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में करेंगी ध्यान
स्टीव जॉब्स पत्नी लॉरेन पॉल जॉब्स को मिला नया नाम कमला
अविकल उत्तराखंड
प्रयागराज। अमेरिका के अरबपति कारोबारी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में कल्पवास के लिए पहुंच गई हैं। उनके गुरु निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ने उनको कमला नया नाम दिया है। कमला पौष पूर्णिमा पर प्रथम दुबकी के साथ कल्पवास आरंभ करेंगी। लॉरेन पॉवेल जॉब्स सेक्टर-18 में कैलाशानंद के शिविर में रहकर सनातन परंपरा के कठिन अनुशासन के तौर पर कल्पवास करेंगी। महाकुंभ के दौरान यह सादगी भरा जीवन बिताते हुए संगम की रेती पर जहां सनातन की संस्कृति से परिचित होंगी, वहीं आध्यात्मिक ज्ञान भी प्राप्त करेंगी।
कैलाशानंद गिरि के शिविर में रहकर यह शिय तत्व को जानने और सनातन संस्कृति को करीब से समझने का प्रयास करेंगी। महाकुंभ में लरिन पॉवेल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कटिज में ठहरेंगी और संतों की संगत में समय बिताएंगी। यह महाकुंभ के पहले दिन संगम में डुबकी लगाने के साथ ही दो सप्ताह तक कल्पवास करेंगी। वह कैलाशानंद के शिविर में होने वाले महायज्ञ की मुख्य यजमान भी बनेंगी।
लॉरेन पॉवेल की नया नाम कमल दिया गया है। लरि और हम उन्हें बेटी जैसा मेह देते हैं। महाकुंभ में वह अपने गुरु से मार्गदर्शन लेगी औ यांतों-महात्माओं का सानिध्व प्राप्त करेंगी।- आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि, निरंजनी अखाड़ा
(साभार अऊ)
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245