सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को दी 1 जून तक अंतरिम जमानत

तिहाड़ से जल्द बाहर आएंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल

दिल्ली में 25 मई को होगा मतदान,आप व इंडिया गठबन्धन को चुनाव में मिली राहत

अविकल उत्तराखंड

नई दिल्‍ली। आम आदमी पार्टी व इंडिया गठबन्धन केलिए शुभ समाचार । दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी. पिछली सुनवाई में ही शीर्ष अदालत ने इस बात के संकेत दे दिए थे।  (Arvind kejriwal)

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है. कोर्ट ने केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करने को कहा है. हालांकि, इस बीच खबर आई थी कि ईडी (Enforcement Directorate) आज अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है. सूत्रों की मानें तो ईडी चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल को मास्‍टरमाइंड बता सकती है. साथ ही आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बना सकती है. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं. इससे पहले गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत के मुद्दे पर हलफनामे के जरिये सुप्रीम कोर्ट में विरोध दर्ज कराया और कहा कि चुनाव में प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक अधिकार है और न ही संवैधानिक. वहीं, अरविंद केजरीवाल की कानूनी टीम ने ईडी द्वारा दाखिल हलफनामे पर आपत्ति जताई है। (Parliament election 2024)

ईडी के एक अधिकारी ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया कि अगर अरविंद केजरीवाल, जो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, उनको आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के लिए प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी जाती है, तो इससे डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ नेता अमृतपाल सिंह को भी खडूर साहिब से चुनाव लड़ने में मदद मिलेगी. वह प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत मांग रहे हैं. ईडी को ये डर भी सता रहा है। 

लोकसभा चुनाव (Lokshabha Elections 2024) से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत की खबर है. दिल्‍ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव हैं, जिनमें अब सिर्फ 15 दिन का समय रह गया है। 

दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. केजरीवाल चुनाव से पहले बाहर आ रहे हैं, तो पार्टी को काफी सहारा मिलेगा. केजरीवाल की अनुपस्थिति में अभी उनकी पत्‍नी सुनीता केजरीवाल चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। 

सुप्रीम कोर्ट से सीधे तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट को भेज दिया जाएगा आदेश

अरविंद केजरीवाल के वकील ने फैसले के बाद बताया कि हमने कोर्ट से गुजारिश की थी कि आदेश लोअर कोर्ट को न भेजकर सीधे, सीधे तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट को भेज दिया जाए. कोर्ट ने हमारी इस मांग को मान लिया. इससे केजरीवाल आज शाम तक जेल से बाहर आ जाएंगे। 
(NDTV)

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *