अविकल उत्तराखंड
बुरहानपुर। रमन साइंस एंड टेक्नोलॉजी,एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय काउंसलिंग आफ यंग साइंटिस्ट के तत्वावधान में पांचवा भारतीय विज्ञान प्रौद्योगिकी महोत्सव मैकरो विजन अकादमी बुरहानपुर (म.प्र.) में आयोजित किया गया। इस विज्ञान महोत्सव में देश भर के बच्चों व शिक्षकों ने विभिन्न विज्ञान सम्बन्धित माॅडल क्रियाविधी,क्विज आदि प्रतियोगितायों में हिस्सा लिया।महोत्सव में देशभर से चयनित शिक्षकों को नेशनल बेस्ट साइंस टीचर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कोटद्वार निवासी व वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज किनसुर में कार्यरत शिक्षक महेन्द्र सिंह राणा को विज्ञान के क्षेत्र में बच्चों व विज्ञान के प्रचार-प्रसार में किए योगदान के लिए इसरो के पूर्व वैज्ञानिक व डाॅ अब्दुल कलाम के साथ काम कर चुके डॉ. जे.जे रावल व अन्य वैज्ञानिकों ने नेशनल बेस्ट साइंस टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
महेन्द्र ब्लॉक विज्ञान,राष्ट्रीय बाल विज्ञान,यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्र, विद्यार्थी विज्ञान मंथन,इन्स्पायर अवार्ड समन्वयक, राष्ट्रीय बाल गणित अकादमी उत्तराखंड निदेशक की जिम्मेदारी भी देख रहे है। महेन्द्र राणा की इस उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ.सुरेन्द्र सिंह नेगी,प्रधानाचार्य गोपाल सिंह व पूर्व प्रधानाचार्य बीरेन्द्र गिरी व समस्त स्टॉफ ने प्रसन्न्ता व्यक्त की है।
महेन्द्र राणा अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर चुके हैं।इनको इससे पूर्व उत्कृष्ठ शिक्षक पुरस्कार, उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान, यूसर्क विज्ञान प्रसार सम्मान आदि प्राप्त कर चुके है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245