हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के बीच उत्तराखण्ड के हज यात्रियों के जत्थे को सऊदी अरब रवाना किया

अविकल उत्तराखंड / नई दिल्ली। उत्तराखंड हज समिति अध्यक्ष खतीब अहमद व वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर हाजियों को सऊदी अरब के लिए रवाना किया। सभी को हज की मुबारकबाद पेश की। और देश की आन बान शान तिरंगा लहराते हुए हिन्दोस्तान ज़िन्दाबाद के नारों के साथ हाजियों को रवाना किया। सभी हाजियों से मुल्क़ में अमन चैन आपसी प्यार मोहब्बत और सलामती की दुआ की दरखास्त की गई । अधिशासी अधिकारी ने बताया कि 30 मई को फ्लाईट संo SV3789 से 11 बिना महरम महिला हज यात्रियों एवं 1 फ्रेश कैटेगरी के हज यात्री को एयरपोर्ट से विदा किया।

उत्तराखण्ड के हज यात्रियों को 1 जून 2023 को रात्रि 8:30 बजे प्रथम फ्लाइट SV3759 से सउदी अरब जाने वाले 336 तथा 2 जून को प्रातः 02:25 बजे फ्लाइट संo SV 3899 से सउदी अरब जाने वाले 284 एवं सुबह 10:40 बजे फ्लाइट सं० SV 3783 से सउदी अरब जाने वाले 364 एवं रात्रि 8:40 बजे फ्लाइट सं SV3857 से 395 हज यात्रियों को रामलीला ग्राउन्ड से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता गुलफाम शेख, हज अधिकारी अब्दुल कादिर, इजहारूल हक, गुलशन आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *