सनातन महापरिषद (रजि) भारत की आम बैठक लखनऊ में संपन्न

अविकल उत्तराखंड

लखनऊ। सनातन महापरिषद (रजि) भारत, लखनऊ इकाई की एक आम बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष भवान सिंह रावत की अध्यक्षता में वृदांवन के ज्ञान सरोवर विधालय में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि दिव्य नौटियाल ने भवान सिंह रावत को सनातन महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर शाल ओढ़कर एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

दिव्य नौटियाल ने कहा कि हमें सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी सनातनियों को मिल जुलकर इस महापरिषद को मजबूत करना है और हम सभी को आपस में एकता की भावना रखनी है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और सांस्कृतिक को बचाने के लिए एकजुट होना होगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष भवान सिंह रावत ने कहा कि हमें सनातन धर्म की रक्षा के लिए शिक्षा और जागरूकता के साथ अपनी संस्कृति और सांस्कृतिक को अपनी पहचान के रूप में जन जन तक पहुँचाने का काम करना है। उन्होंने कहा कि हमें अपने धर्म के प्रति मूल्यों का पालन कर अपने जीवन में उतारना है।

जरनल सेक्रेटरी आल इंडिया स्वदेश खेल एसोसिएशन, एडवोकेट ए. के सक्सेना जी ने कहा कि सोये हुए सनातनियों को जगाने के लिए हमें समय समय पर धार्मिक कार्यक्रम करके उन्हें सामाजिक और धार्मिक एकता को बढ़ावा देकर अपने धर्म के प्रति जागरूक करना है।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी एम पांडे ने सनातन महापरिषद भारत के बारे में जानकारी दी कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर सनातन महापरिषद के बारे में जानकारी मिल सकती है और इसकी एक बेबसाइट जल्दी से बनने वाली है। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को देवरिया में सनातन महापरिषद भारत काफी बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है।

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक असवाल ने बताया कि 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन वृदांवन “ज्ञान सरोवर विधालय “में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है और उसी दिन सनातन महापरिषद( रजि) भारत , कार्यालय का उद्घाटन होगा।

इस बैठक में कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे, जिनमें आर पी जुयाल, बहादुर सिंह बिष्ट, महावीर खन्तवाल, किशन सिंह बिष्ट, पूरन बिष्ट, चन्द्र मोहन सिंह, तेज सिंह, सतेन्द्र प्रताप सिंह, ललित प्रकाश पांडे, महेश लाल, मेहरबान सिंह नेगी, राघवेन्द्र मिश्रा, प्रमोद शर्मा, विनय मिश्रा, जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार “हिन्दू”, कृष्ण मुरारी मिश्रा, जयश्री पांडे, कैप्टन सुधांशु आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *