12 करोड़ का माल जब्त, सरकार की सख्त कार्रवाई स्वागतयोग्य – त्रिवेन्द्र

पाकिस्तानी मूल के अवैध आयात पर ‘ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट’,

अविकल उत्तराखंड

नई दिल्ली। लोकसभा के मानसून सत्र में सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट’ पाकिस्तान मूल के या वहां से निर्यात होने वाले माल के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात को रोकने के उद्देश्य से जारी है।

जुलाई 2025 तक इस अभियान के तहत पाकिस्तानी मूल के माल से जुड़े 5 मामले दर्ज किए गए, जिनमें ₹12.04 करोड़ मूल्य का माल जब्त हुआ। सभी मामलों में माल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के रास्ते भारत लाया गया। इसके अलावा, सीमाशुल्क क्षेत्रीय कार्यालयों ने 13 मामलों में लगभग ₹12 लाख मूल्य का माल पकड़ा, जो डीजीएफटी अधिसूचना संख्या 06/2025-26 (दिनांक 02.05.2025) और आयात नीति का उल्लंघन था।

केंद्र सरकार ने कहा कि अवैध आयात और व्यापारिक नियमों के उल्लंघन पर ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति अपनाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस सख्त कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि करोड़ों रुपये के माल की जब्ती से स्पष्ट है कि हमारी एजेंसियां राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक हितों के खिलाफ किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगी। उन्होंने केंद्र सरकार और डीआरआई को इस प्रभावी अभियान के लिए बधाई दी और कहा कि यह कड़ा संदेश है कि राष्ट्रीय हितों से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *