अखिल भारतीय पंचायत परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन कर्नाटक में

सीएम सिद्धारमैया करेंगे उद्घाटन

पंचायत राज मंत्री प्रियांक खड़गे करेंगे समापन

अविकल उत्तराखंड

नई दिल्ली। अखिल भारतीय पंचायत परिषद का 18वां राष्ट्रीय सम्मेलन 13 / 14 दिसंबर को कर्नाटक के महात्मा गांधी ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विश्वविद्यालय, बड़ा मल्यावर में आयोजित किया जाएगा।

सम्मेलन का शुभारंभ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और समापन पंचायत राज मंत्री प्रियांक खड़गे करेंगे।
सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय करेंगे।
इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पूर्व सांसद) डी.पी. रॉय, महासचिव (मुख्यालय) अनिल शर्मा अपने विचार रखेंगे।

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव महेंद्र नागर ने बताया कि सम्मेलन में ग्रामीण विकास और पंचायत राज से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर मंथन होगा। स्वच्छता, आवास और पंचायत व्यवस्था को मजबूत करने से जुड़े मुद्दों पर भी विशेष चर्चा होगी।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन में देशभर से लगभग 1000 प्रतिभागी शामिल होंगे। सम्मेलन में ग्रामीण विकास, पंचायत व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने, पंचायत परिषद संगठन को गांव स्तर तक मजबूत करने तथा 73वें और 74वें संविधान संशोधन के अनुरूप ग्राम पंचायतों को अधिक अधिकार सुनिश्चित करने से जुड़े सुझाव प्रमुख विषय होंगे।

राष्ट्रीय सम्मेलन में ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों को भी अपने सुझाव रखने का अवसर मिलेगा, ताकि पंचायत राज व्यवस्था को और मजबूत तथा सक्षम बनाया जा सके।
नागर ने बताया कि सम्मेलन में नई दिल्ली मंथन शिविर की नई तिथियों और विवरण पर भी चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय ने सभी प्रांत अध्यक्षों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि ग्राम पंचायत स्तर से अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए, जिससे पंचायतों को सशक्त बनाने के प्रयासों को गति मिल सके।

सम्मेलन में मुख्य रूप से ठाकुर ध्यान पाल सिंह, एडवोकेट गजेन्द्र सिंह, बद्रीनाथ (संपादक–पंचायत संदेश), राष्ट्रीय सचिव नयना नंदकुमारी, मीना चौहान, बहादुर सिंह तोमर, देव तिवारी, ऋषव तिवारी और राजवीर सिंह राठी सहित कई पदाधिकारी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *