-हरिद्वार की ज्वालापुर सुरक्षित विधानसभा सीट से, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की जताई जा रही है संभावना
हरिद्वार: पार्टी सूत्रों के अनुसार सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी सनातन सोनकर 11 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की चुनाव संचालन समिति के प्रभारी, हरीश रावत की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। ज्वालापुर विधानसभा से उनके चुनाव लड़ने की संभावनाओं को देखते हुए इस सीट पर चुनावी संघर्ष दिलचस्प होने की संभावना जताई जा रही है ।
इससे पहले सनातन सोनकर की आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा थी। कहा जा रहा था कि आप नेता केजरीवाल के 11 दिसंबर के उत्तराखंड दौरे के दौरान आप की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस लिहाज से देखा जाए तो कांग्रेस ने आप को झटका दिया है।

