चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के हलफनामे की जांच का दिया निर्देश!

कांग्रेस ने दर्ज कराई थी गड़बड़ी की शिकायत

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को केंद्रीय मंत्री और BJP उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर की तरफ से सौंपे गए हलफनामे के विवरण में किसी भी बेमेल जानकारी को जांचने का निर्देश दिया। कांग्रेस ने चंद्रशेखर की तरफ से दाखिल हलफनामे में उनकी वास्तविक और घोषित संपत्ति के बीच मेल नहीं होने का दावा करते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत की थी।
सूत्रों के मुताबिक प्रक्रिया के अनुसार निर्वाचन आयोग ने CBDT को चंद्रशेखर द्वारा सौंपे गए हलफनामे के विवरण में किसी भी बेमेल विवरण को सत्यापित करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हलफनामे में किसी भी तरह की बेमेल और गलत जानकारी देने के मामले में लोक प्रतिनिधित्व अधिनयम 1951 की धारा 125 ए के तहत निपटा जाता है. कानून के मुताबिक, नामांकन पत्र या हलफनामे में कोई भी जानकारी छुपाने पर 6 महीने तक की कैद या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने चुना 28 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। चंद्रशेखर ने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में बताया कि उनकी चल संपत्ति का कुल मूल्य 13,69,18,637 रुपये है। उनकी पत्नी के पास 12,47,00,408 रुपये की संपत्ति है। इनमें उनके पास मौजूद नकदी, बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और सहकारी समितियों में जमा का विवरण, साथ ही बांड, डिबेंचर, शेयर, कंपनियों/म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय इकाइयों में निवेश शामिल हैं।

उनकी चल संपत्ति में 1942 मॉडल की ‘रेड इंडियन स्काउट’ भी शामिल है, जो कर्नाटक में रजिस्टर्ड है। इसे 1994 में 10 हजार रुपये में खरीदा गया था। इसके साथ ही उनके पास आभूषण, सर्राफा और 3.25 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अन्य मूल्यवान वस्तुएं भी हैं। BJP नेता की अचल संपत्तियों में 5,26,42,640 रुपये की कीमत पर खरीदी गई स्व-अर्जित संपत्ति शामिल है, जिसका अनुमानित वर्तमान बाजार मूल्य 14,40,00,000 रुपये है।

चंद्रशेखर पर 19,41,92,894 रुपये की देनदारियां हैं, जिसको लेकर विवाद हैं, जबकि उनकी पत्नी पर 1,63,43,972 रुपये की देनदारी है। इनमें बैंकों, वित्तीय संस्थानों और अन्य से ऋण शामिल हैं। वर्ष 2022-23 के आयकर रिटर्न में चंद्रशेखर की कुल आय 5,59,200 रुपये दिखाई गई है, जो वर्ष 2021-22 में 680 रुपये थी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *