राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक में मिली स्वीकृति राज्य में लगेंगे 9 उद्योग
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में बीईएल समेत नौ औद्योगिक इकाइयां 535 करोड़ की लागत से अपने उपक्रम स्थापित करेंगे। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में आयोजित राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक में 543 करोड़ रुपये लागत वाले 9 औद्योगिक प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी।
जिन औद्योगिक इकाइयों को स्वीक्ति दी गई, उनमें काशीपुर में आरके फूड प्रोडक्ट्स (18.328 करोड़)़, कोटबाग नैनीताल में कारबेट द आइकौन स्पा एण्ड रिसॉर्ट (24 करोड़), भगवानपुर में वैन्कों रिसर्च एण्ड ब्रीड़िंग फॉर्म प्रा.लि. (43.71 करोड़), बाजपुर में मोनार्ड इंडस्ट्रीज (ओपीसी) प्रा.लि. (15.48 करोड़), कोटद्वार में भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड के (2.97 करोड़), हरियावाला काशीपुर में पशुपति पॉलिटैक्स प्रा.लि. (29.96 करोड़), सितारगंज में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (131.20 करोड़), लक्सर में ब्लूडेन्ज इन्डस्ट्रिज प्रा.लि. ( 256.15 करोड़) तथा रुड़की में गिर जग्गरी यूनिट ऑफ गिर डेयरी फार्मिंग प्रोडक्स प्रा.लि.(21.10 करोड़) शामिल हैं।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने समिति से जुड़े विभागों और सदस्यों को निर्देश दिए कि निवेश प्रस्तावों पर विभाग समय पर अपनी टिप्पणी दें जिससे क्रियान्वयन में तेजी आए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, सचिव राजस्व सुशील कुमार, एमडी सिडकुल एस. मुरूगेशन, अपर सचिव झरना कमठान, निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245