अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। अनलॉक 5 के बाद उत्त्तराखण्ड में बढ़ रहे यात्रियों की संख्या को देखते हुए देवस्थानम बोर्ड प्रतिदिन सीमित तीर्थयात्रियों को दर्शन की अनुमति देगा।
सोमवार को बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन की ओर से जारी आदेश में चारों धाम के लिए तीर्थ यात्रियों की संख्या निर्धारित कर दी है। बद्री/केदार में प्रतिदिन 3000 यात्री जा सकेंगे। गंगोत्री में 900 व यमुनोत्री में 700 तीर्थ यात्री प्रतिदिन जा सकते हैं। अभी तक 50 हजार तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं।
बोर्ड ने तीर्थयात्रियों से पंजीकरण कराने की अपील करते हुए पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपील की है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245