गांव मोतीपुर, रामनगर महिलाओं व पुरुषों ने पहाड़ी गानों की धुन पर किया नृत्य
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत के खेत में हुआ हुड़किया बॉल का आयोजन
बंद कमरों के चिन्तन से अधिक लोक कार्यक्रमों के माध्यम से नयी पीढ़ी को जोड़ें- रणजीत रावत
अविकल उत्त्तराखण्ड
रामनगर। कोरोना समेत अन्य तनावों के बीच उत्त्तराखण्ड के रामनगर से थोड़ा अलग खबर आ रही है। सावन में घुटने तक भरे खेतों में धान की रोपाई ही नही हो रही बल्कि पारंपरिक वाद्य यंत्र हुड़के की थाप और मस्त भरे उत्त्तराखण्ड की धुनों में लोग जमकर थिरक भी रहे हैं।
यह खुशनुमा नजारा रामनगर के गांव मोतीपुर में दिखा। मौका था “हुड़किया बाल” का। गांव की महिलाएं व पुरुष सामूहिक तौर पर पहाड़ी गानों की धुनों पर झूमते हुए धान रोपते हुए नजर आए। हंसी -ठट्टा भी खूब हुआ।
देखें वीडियो
शुक्रवार को प्रदेश काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के गांव मोतीपुर में उत्त्तराखण्ड की परम्परा ‘हुड़किया बॉल’ के आयोजन में हुड़के की थाप पर पर्वतीय वाद्य यंत्रों के सुरीले संगीतमय वातावरण में आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने हिस्सा लिया।
मोतीपुर के हुड़किया बॉल में युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास देखा गया। जिससे वह भी अपनी पुरानी गौरवशाली परंपराओं से परिचित होते हुए इस कारवां को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दें।
इस मौके पर कार्यकारी अध्य्क्ष व पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि हमारी संस्कृति हमारे पूर्वजों की हमें सौंपी हुई धरोहर है। इस धरोहर की रक्षा करते हुए इसे अगली पीढ़ी को हस्तांतरित करना हमारी जिम्मेदारी है। जिसके चलते उनके द्वारा पहाड़ों में धान की फसल की रोपाई के समय किये जाने वाले ‘हुड़किया बॉल’ का हर वर्ष आयोजन किया जाता रहा है।
उन्होने कहा कि हमें पश्चिमी संस्कृति के सामने अपनी लुप्त होती संस्कृति को बचाने के लिए बंद कमरों में होने वाले चिन्तन से अधिक सार्वजनिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को सन्देश देना चाहिए। तभी हम अपनी संस्कृति की सही मायने में रक्षा करने में सफल होंगे।
हुड़किया बॉल कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष मौ. अकरम, डी सी हर्बोला, देशबन्धु रावत, ओम प्रकाश, किशोरीलाल, बीना रावत, अनिता बिष्ट, ग्राम प्रधान हेमा बिष्ट, ग्राम प्रधान, ऊषा जोशी, ग्राम प्रधान देवकी देवी, ग्राम प्रधान अमरजीत सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य पल्विन्दर सिंह बन्टी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य नरेश कालिया प्रदेश कांग्रेस सचिव ड्रॉ निशान्त पपने, हरिप्रिया सती, विमला आर्या, धारा बल्लभ पान्डे, पूर्व प्रधान गणेश नेगी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गिरीश मठपाल, उपग्राम प्रधान लीलाधर जोशी, ग्राम प्रधान कुसुम देवी, किशन सेठ, सभासद भुवन शर्मा सभासद गुलाम सादिक सभासद मोहम्मद अजमल शिव कुमार, रश्पाल सिंह, मन्जीत सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य भूवनचंद्र, सतनाम सिंह, शंकरलाल उजाला, अनिल अग्रवाल खुलासा, वीरेन्द्र तिवारी, जरीफ सैफ़ी, राजेश नेगी, अतुल अग्रवाल, लईक अहमद सैफ़ी, जमील अहमद सैफ़ी, अनुभव बिष्ट, धीरज मोलिखी, विशाल रावत, महेंद्र आर्या, कुबेर कडाकोटि, प्रेम जैन, दीप पान्डे, दीपक जोशी, जग्दीप सिंह, हरदीप सिंह दिप्पा, सरताज अली, महेंद्र नेगी, उमाशंकर गुप्ता आदि ने हिस्सा लिया।
Pls clik
बिग ब्रेकिंग- प्रदेश के स्थानीय निकायों में तबादले, देखें सूची
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245