देवस्थानम बोर्ड से 51 मंदिर बाहर होंगे, सीएम तीरथ ने पलटा त्रिवेंद्र का फैसला

हरिद्वार में संतों की मांग पर लिय्या फैसला। संतों ने दिया आशीर्वाद।

फैसला- ढालवाला मुनिकीरेती व लक्ष्मणझूला से शराब की दुकान हटेंगी

हरिद्वार। हरिद्वार में संतों के बीच पहुंचे सीएम तीरथ रावत ने पूर्ववर्ती सीएम त्रिवेंद्र रावत के फ़ौ फैसले पलटे। पहला, सीएम तीरथ रावत ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड में शामिल किए गए 51 मंदिर को बोर्ड से बाहर करने का फैसला किया है। दूसरा,कुम्भ मेला सीमा के तहत ढालवाला,मुनिकीरेती व लक्ष्मणझूला में शराब की फुकन हटाने के निर्देश दिए गए।

हरिद्वार में विहिप के कार्यक्रम में यह निर्णय लिया गया। संत समाज व पुरोहित चारधाम बोर्ड के गठन के विरोध में चल रहे हैं। इस कार्यक्रम में संतों ने सीएम के सामने यह मांग रखी। जिसरे सीएम तीरथ ने तत्काल मानते हुए 51मंदिरों को देवस्थानम बोर्ड से बाहर रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कई छोटे छोटे मंदिरों को बाद में बोर्ड में शामिल किया गया था। इसका काफी विरोध हो रहा था। लिहाजा जनहित में उत्त्तराखण्ड के इन 51नदिरों को बोर्ड से बाहर रखा जाएगा।

कुम्भ की आस्था से कोई समझौता नहीं, मुनी की रेती व ढ़ालवाला के शराब ठेके होंगे बंद-मुख्यमंत्री तीरथ
o देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार किया जाएगा।
o अगले महाकुंभ के लिए संतों को अभी से भूमि चिन्हित कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सप्तसरोवर, हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल उपवेशन में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ की आस्था से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। कुंभ क्षेत्र में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। संतों की मांग पर उन्होंने कहा कि मुनी की रेती व ढ़ालवाला के शराब के ठेके बंद किये जायेंगे। मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड में शामिल किए गए 51 मंदिरों पर पुनर्विचार किया जायेगा। जल्द ही तीर्थ पुरोहितों की बैठक बुलाई जायेगी। सबके हक-हकूकों का पूरा ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि चार धामों के बारे में शंकराचार्यों द्वारा प्राचीन काल से जो व्यवस्था की गई है उसका पूरी तरह पालन किया जाएगा, उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में होने वाले अगले कुंभ के लिए 2010 एवं 2021 कुंभ के अनुसार चिन्हित भूमि के अनुरूप अखाड़ों, शंकराचार्यों, महामंडलेश्वर और संत समाज के लिए अभी से भूमि चिन्हित की जाएगी। इसके लिए डिजिटल प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शपथ लेने के बाद मैंने सबसे पहले हरिद्वार कुंभ की बैठक ली। शिवरात्रि के स्नान पर्व पर हरिद्वार कुंभ में संतो का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।

उन्होंने कहा कि चारधाम बोर्ड को लेकर मंथन जारी है। चारधाम बोर्ड के गठन को लेकर साधु संतों , पुरोहितों व हक हुकूकधारियों में आक्रोश है। और लम्वे समय से आंदोलित हैं। इस मुद्दे पर भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी भी सुप्रीम कोर्ट गए हैं।

हरिद्वार के विहिप के कार्यक्रम में संतों की मांग पर सीएम ने ढालवाला मुनिकीरेती व लक्ष्मणझूला में शराब की दुकान हटाने के भी निर्देश दिए। कुम्भ मेला कर तहत आने वाले इस इलाके में शराब की दुकान खोले जाने का लंबे समय से विरोध चल रहा था।

शराब की दुकान हटेगी, pls clik

संतों के कहते ही सीएम तीरथ ने मुनिकीरेती-लक्ष्मणझूला शराब ठेके हटाये

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *