केदारनाथ में नारेबाजी के बीच पुरोहितों का भाजपा छोड़ने का सिलसिला जारी, देखें वीडियो

अविकल उत्त्तराखण्ड

केदारनाथ। बाबा भोले के केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों का भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र देने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। अभी तक लगभग दो दर्जन से अधिक तीर्थ पुरोहित भाजपा छोड़ने के बाद केदारधाम में नारेबाजी करते नजर आए।

बारिश और बदली के बीच भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदेश भाजपाध्यक्ष मदन कौशिक को इस्तीफा भेज प्रदेश सरकार पर पंडा समाज की अनदेखी का आरोप लगाया।

केदारनाथ में रविवार को तीर्थ पुरोहित नारेबाजी करते हुए। देखें वीडियो

भाजपा से जुड़े कई तीर्थ पुरोहितों ने शनिवार के बाद रविवार को भी इस्तीफे दिए।

दो साल वर्षों से देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे चारधाम के तीर्थपुरोहित सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस गढ़वाल मंडल की मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने तीर्थ पुरोहित समाज को समर्थन देते हुए कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार तीर्थ पुरोहित समाज इतने गुस्से में है और उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दिया है। दसोनी ने कहा कि पुरोहितों ने पत्र लिखकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफ़ा सौंपा है। पत्र में उन्होंने लिखा की देवस्थानम बोर्ड का गठन बिना पुरोहित समाज को विश्वास में लिए हुए किया गया ।इतना ही नही अभी जगत गुरु शंकराचार्य जी की पौराणिक परंपराओं का जिस तरह से तीर्थ पुरोहित समाज ने वर्षों से संरक्षण एवं संवर्धन किया है ये बोर्ड उस हिंदू सनातन धर्म के अध्यात्म और संस्कारों पर चोट है।
दसौनी ने बताया पुरोहित समाज उसी दिन से बहुत ज्यादा क्षुब्ध है जबसे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने आंदोलनरत पुरोहितों को कांग्रेसी बताया।

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पॉल का कहना है कि केदारनाथ में भाजपा की सदस्यता से लगातार दिए जा रहे त्यागपत्र बता रहे हैं कि भाजपा जिस धर्म के एजेंडे के साथ चुनाव लड़ती है वो केवल झूठ और भ्रम है। भाजपा सरकार समझ ले कि कांग्रेस पार्टी हर कदम पर अपने तीर्थ पुरोहितों के साथ खड़ी है और सरकार बनने पर देवस्थानम बोर्ड भंग करने का वादा करती है।

Pls clik

जानें, कौन थी उत्त्तराखण्ड की लक्ष्मीबाई वीरांगना तीलू रौतेली

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *