अविकल उत्त्तराखण्ड
केदारनाथ। बाबा भोले के केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों का भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र देने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। अभी तक लगभग दो दर्जन से अधिक तीर्थ पुरोहित भाजपा छोड़ने के बाद केदारधाम में नारेबाजी करते नजर आए।
बारिश और बदली के बीच भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदेश भाजपाध्यक्ष मदन कौशिक को इस्तीफा भेज प्रदेश सरकार पर पंडा समाज की अनदेखी का आरोप लगाया।
केदारनाथ में रविवार को तीर्थ पुरोहित नारेबाजी करते हुए। देखें वीडियो
भाजपा से जुड़े कई तीर्थ पुरोहितों ने शनिवार के बाद रविवार को भी इस्तीफे दिए।
दो साल वर्षों से देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे चारधाम के तीर्थपुरोहित सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं।
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पॉल का कहना है कि केदारनाथ में भाजपा की सदस्यता से लगातार दिए जा रहे त्यागपत्र बता रहे हैं कि भाजपा जिस धर्म के एजेंडे के साथ चुनाव लड़ती है वो केवल झूठ और भ्रम है। भाजपा सरकार समझ ले कि कांग्रेस पार्टी हर कदम पर अपने तीर्थ पुरोहितों के साथ खड़ी है और सरकार बनने पर देवस्थानम बोर्ड भंग करने का वादा करती है।
Pls clik
जानें, कौन थी उत्त्तराखण्ड की लक्ष्मीबाई वीरांगना तीलू रौतेली
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245