हेलीकाप्टर से विभिन्न अखाड़ों की शोभायात्रा में बरसाए फूल
अविकल उत्त्तराखण्ड
हरिद्वार। हरिद्वार महाकुम्भ के दूसरे शाही स्नान में विभिन्न अखाड़ों के संतों ने आसमानी फूलों की बारिश के बीच गंगा जी में डुबकी लगाई। अखाड़ों की शोभायात्रा में शंखध्वनि व हर हर महादेव की गूंज के बीच शाही स्नान का अद्भुत नजारा देखते ही बनता था। विभिन्न अखाड़े भव्य शोभायात्रा के साथ हरकी पैड़ी पहुंचे और चैत्र सोमवती अमावस्या के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाकर दूसरा शाही स्नान किया।
नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र बिक्रम शाह रथ पर सवार होकर निकले। नागा साधु करतब दिखाते हुए हर की पैड़ी की तरफ बढ़े।
हरिद्वार हर की पैड़ी में शाही स्नान में भाग लेने के लिए निरंजनी पंचायती अखाड़ा और श्री आनंद अखाड़ा मायापुर के संतों ने अपने अखाड़े से हर की पैड़ी की ओर प्रस्थान किया। इस अखाड़े का नेतृत्व आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने किया। और इस अखाड़े के शाही स्नान के जलूस की है विशेषता है कि नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र वीर विक्रम सिंह अपने रथ पर सवार होकर हर की पैड़ी में अपने अनुयायियों के साथ शाही स्नान के लिए गए और डुबकी लगाई।
इधर, हेलीकॉप्टर आसमान से पुष्प वर्षा कर रहा है उत्तराखंड सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर से साधुओं के ऊपर पुष्प वर्षा करवाई गयी।
नागा साधु अपने करतब दिखाते व हर हर महादेव के उदघोष के साथ तय मार्ग से हर की पैड़ी की ओर बढ़े। हर की पैड़ी पर कुंभ के शाही स्नान के लिए जा रहे हैं और आसमान से हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा कर रहे हैं ।जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी अपने अखाड़े के नागा सन्यासी का नेतृत्व किया।
बड़ी नागा साधुओं को देखने के लिए जगह जगह बड़ी भारी तादाद में श्रद्धालु जुटे । सबसे पहले नागा साधुओं ने अपने आचार्य महामंडलेश्वर के साथ अपने अपने देवताओं भैरव देवता और सूर्य देवता को तथा अपने इष्ट देवता को गंगा में स्नान कराया। उसके बाद फिर नागा साधु गंगा स्नान के लिए गंगा में डुबकी लगाने आए यह दृश्य बेहद मनमोहक था।
रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक आम श्रद्धालु गंगा जी में डुबकी लगाते रहे। 8 बजे के बाद शाही स्नान के लिए हर की पैड़ी विभिन्न अखाड़ों के साधु संतों के लिए खाली करवा दी गयी।
मास्क बांटे
हर की पैड़ी पर जाने वाले लोगों को पुलिस वाले शाही स्नान के दौरान मास्क बांटते हुए और उन्हें पुराना के बारे में सचेत करते हुए हर की पैड़ी पर और आसपास के घाटों में कुंभ मेला क्षेत्र में पुलिस प्रशासन और कुंभ मेला प्रशासन ने सैनिटाइजर की मशीन लगा रखी है
कुम्भ खबरें, pls clik
पूर्व नेपाल नरेश पहुंचे कुम्भ,दूरदर्शन पर शाही स्नान होगा लाइव
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245