देखें एक्सक्लूसिव वीडियो-फोटो
कुंभ के पहले तीन स्नानों की तुलना में आज हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़
सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात
अविकल उत्त्तराखण्ड
हरिद्वार। माघ पूर्णिमा पर्व पर आज हरिद्वार में श्रद्वालुओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ आई है। कुंभ के पहले तीन स्नानों की तुलना में आज अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।
माघ पूर्णिमा, हरिद्वार महाकुम्भ का चौथा स्नान पर्व है। मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु स्वयं गंगाजल में निवास करते हैं। इस दिन पवित्र नदी में स्नान और उसके पश्चात् दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245