हरिद्वार में कुम्भ मेले का आधिकारिक आगाज, भव्य, दिव्य, अलौकिक और सुरक्षित कुम्भ के लिए मांगा मां गंगा से आशीर्वाद
अविकल उत्त्तराखण्ड
हरिद्वार । गुरुवार को हरिद्वार कुम्भ का आधिकारिक रुप से श्रीगणेश हो गया है। हरकी पैड़ी में गंगा तट पर पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ संजय गुंज्याल, मेलाधिकारी कुम्भ दीपक रावत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ जनमेजय खंडूरी सहित अनेक अधिकारियों ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर सुगम एवं सुरक्षित कुम्भ की कामना की।
साथ ही भव्य, दिव्य एवं अलौकिक कुम्भ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मां गंगा से आशीर्वाद मांगा।
आज कुम्भ का प्रथम दिवस है। वर्ष 2021 के इस आलौकिक कुम्भ में इस माह 12 अप्रैल, 14 अप्रैल और 27 अप्रैल को तीन शाही स्नान हैं। जबकि, 25 अप्रैल को उत्तराखंड के सभी मन्दिरों एवम शक्तिपीठों के कलश एएवं देव डोलियां गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आनी हैं।
इस लिहाज से यह माह अति महत्वपूर्ण और भक्तिमय है। यह पहली बार है जब दो शाही स्नान और एक नव सम्वत सर स्नान लगातार तीन तीन संपन्न होने हैं, जिसमे लाखों की संख्यां में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
हरिद्वार कुंभनगरी को पौराणिक काल से ही देव आशीष मिलता रहा है। यह एक मात्र ऐसी पवित्र भूमि है जिसे गंगा के साथ-साथ मां मनसा देवी ए और मां चंडी देवी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसलिए आज पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ, मेलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ पूजा-अर्चना पश्चात मां मनसा देवी ओर तत्पश्चात मा चंडी देवी के चरणों मे शीष नवाने ओर आशीष प्राप्त करने पहुंचे। सभी ने मन्दिर में पूजा-अर्चना की ओर सुरक्षित कुम्भ संचालन के लिए आर्शीवाद और शक्ति मांगी।
महाकुम्भ से जुड़ी खबर,pls clik
हरिद्वार कुंभ- नाराज संतों ने अपर मेलाधिकारी को पीटा, अस्पताल में भर्ती
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245