सोमवार को केदारनाथ पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, मंत्री धन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व दून के मेयर सुनील उनियाल गामा का भारी विरोध, काले झंडे दिखाए
अविकल उत्त्तराखण्ड
केदारनाथ। पीएम मोदी के 5 नवंबर को प्रस्तावित केदार धाम के दौरे से ठीक पूर्व तीर्थ पुरोहितों ने एक बार फिर बाहें चढ़ा ली है। सोमवार को केदारधाम पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पंडा समाज का भारी विरोध झेलना पड़ा। नतीजतन, त्रिवेंद्र व मेयर सुनील उनियाल गामा को केदार धाम में बिना दर्शन के बैरंग लौटना पड़ा। उनके साथ गए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को भी नाराज तीर्थ पुरोहितों के कोप का भाजन बनना पड़ा।
तीर्थ पुरोहित मुर्दाबाद..वास5 जाओ..त्रिवेंद्र रावत वापस जाओ चारों धाम हमारे हैं के नारे लगा रहे थे। इस दौरान काफी धक्का मुक्की भी हुई। कौशिक व धन सिंह केदारनाथ के दर्शन करने में सफल रहे जबकि त्रिवेंद्र व गामा को बिना दर्शन के वापस लौटना पड़ा।
देखें वीडियो
मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने तीर्थ पुरोहितों को समझाने की खूब कोशिश भी की। लेकिन आक्रोशित तीर्थ पुरिहित अपने स्टैंड से नहीं डिगे। पंडा समाज ने सभी भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाए।
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदार दायरे ओर शंकराचार्य की मूर्ति स्थसोना कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं। उनके दौरे से ठीक पूर्व तीर्थ पुरोहितों ने आने आंदोलन की गति को तेज कर दिया है। आज के प्रबल विरोध के बाद भाजपा व प्रशासनिक अमले में भारी हलचल देखी जा रही है। त्रिवेंद्र काल में चारधाम देव स्थानाम बोर्ड के गठन से नाराज चारों धामों के तीर्थ पुरोहित लम्बे समय से आंदोलित हैं।
उधर, गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
दोनों धामों में तीर्थ पुरोहित सांय 6:00 बजे तक कोई पूजा-अर्चना नहीं करेंगे। इससे तीर्थयात्री यात्रियों को मायूस होना पड़ा।
उत्त्तराखण्ड चारधाम देवस्थानाम प्रबंधन बोर्ड में तीर्थ पुरोहितों की जगह अन्य लोगों को शामिल करने का भी पंडा समाज विरोध कर रहा है।
Pls clik
काला रविवार- चकराता इलाके में वाहन खाई में गिरा, 13 की मौत
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245