वक्फ बोर्ड अध्यक्ष के पिरान कलियर पर दिए बयान पर भड़की कांग्रेस


वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा पिरान कलियर देह व्यापार, ड्रग्स व मानव तस्करी का अड्डा बना

उत्तराखंड के मदरसों का सर्वे होगा, बुलडोजर चलेगा

भाजपा नेता के बयान पर भड़की कांग्रेस

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शादाब शम्स के एक सनसनीखेज बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। शादाब ने कहा कि पिरान कलियर (पिरान कलियर) देह व्यापार, मानव तस्करी व ड्रग्स का अड्डा बन गया है। कलियर शरीफ में जायरीनों की बड़ी आस्था है लेकिन कई लोग आस्था पर बट्टा लगा रहे हैं। सरकार इस गंदगी को हटाएगी। उधर,  भाजपा नेता शादाब शम्स के इस बयान  पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।

भाजपा नेता शादाब शम्स ने कहा कि जल्द  ही धामी सरकार मदरसों का सर्वे कराएगी। और किसी भी गलत आदमी को छठवें धाम पिरान कलियर में नहीं ठहरने देगी। जल्द ही बुलडोजर व झाड़ू लगाया जाएगा।

वक्फ बोर्ड (waqf board) के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि प्रदेश में बोर्ड की हजारों एकड़ सम्पत्ति है। इन्हें माफिया के कब्जे से मुक्त कराएंगे।

और बोर्ड की 15 सितंबर को होने वाली वक्फ बोर्ड की  बैठक में वक्फ की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर खरीदने या किराए पर लेने का प्रस्ताव पेश करेगा।

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स

कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा कि विश्व ख्याति प्राप्त पिरान कलियर साहब की शान में जिस तरह की गुस्ताखी शादाब शम्स ने की है वह अक्षम्य  है ।
दसोनी ने यह भी कहा कि हमारे धार्मिक स्थलों और धार्मिक पर्यटन पर यह एक बहुत बड़ी चोट है।

दसोनी ने  कहा कि यदि शादाब शम्स मानते हैं कि पिरान कलियर में गंदगी है तो प्रमाणों तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर बात करें । और अगर पुराण।कलियर में देह व्यापार, ड्रग्स व मानव तस्करी हो रही है तो यह भाजपा सरकार की असफलता है। उन्होंने कहा कि शायद शादाब हरिद्वार पंचायत चुनाव के मद्देनजर तुष्टिकरण करने की भावना से अपने हाईकमान के इशारे पर इस तरह के निचले स्तर के बयान दे रहे हैं।

विकिपीडिया से साभार

पिरान कलियर शरीफ 13 वीं शताब्दी के चिश्ती आदेश के सूफी संत की दरगाह है। मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर कलियरी को सरकार साबिर पाक और साबिर पिया कलियरी के नाम से पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। आप का मजार शरीफ उत्तराखंड के हरिद्वार जिला व शहर से 25 किलोमीटर और रुड़की शहर से केवल 7 किलोमीटर की दूरी पर है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *