चारधाम में प्रतिदिन दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या तय,देखें आदेश

उत्तराखंड चार धाम /श्री बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा 2022
कपाट खुलने हेतु देव डोलियों का धामों के लिए प्रस्थान कार्यक्रम

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने चारधामों में प्रतिदिन पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या को निर्धारित किया है। बद्रीनाथ धाम में 15 हजार, केदारनाथ में 12 हजार, गंगोत्री में 7 हजार व यमुनोत्री धाम में 4 हजार यात्री ही प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे। यह व्यवस्था 45 दिन के लिए की गई है। सचिव हरीश चंद्र सेमवाल की ओर से यह आदेश जारी किए गए।

मूल आदेश

संस्कृति, धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला अनुभाग देहरादून: दिनांक: 30 अप्रैल, 2022 विषय: चार धाम यात्रा के सम्बन्ध में। महोदय,

उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि उत्तराखण्ड चार धाम यात्रा सीजन आगामी माह के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ होने एवं विगत 02 वर्षों से कोविड काल के कारण चार धाम यात्रा बाधित रहने के पश्चात् इस वर्ष प्रारम्भ हो रहे यात्रा सीजन में उत्तराखण्ड के चारों धामों में तीर्थ यात्रियों / श्रद्धालुओं के अधिकाधिक संख्या में आने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए तीर्थ यात्रियों / श्रद्धालुओं को परिवहन, ठहरने की व्यवस्था, भोजन, पार्किंग एवं उत्तराखण्ड की विशेष भौगोलिक परिस्थितियों एवं मंदिर / धामों में श्रद्धालुओं की दर्शन क्षमता तथा मंदिर परिसर की क्षमता के सम्बन्ध में दिनांक 29.04.2022 को मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि दिनांक 03 मई, 2022 से प्रारम्भ हो रहे चार धाम यात्रा के लिये यात्रा सीजन के प्रथम 45 दिनों के लिये श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री, श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ में तीर्थ यात्रियों / श्रद्वालुओं को दर्शन करने की सुविधा के दृष्टिगत प्रतिदिन इन मंदिर / धामों में दर्शन के लिये आने वाले तीर्थ यात्रियों / श्रद्धालुओं की अधिक्तम संख्या को निम्नवत तय किया है।

उपरोक्त के अतिरिक्त मुझे यह भी कहने का निदेश हुआ है (i) चार धाम यात्रा सीजन के दौरान उत्तराखण्ड में आने वाले तीर्थ या की जान-माल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चार धाम यात्रा मार्गों पर रात्रि 10:00 बजे से

प्रातः 4:00 बजे तक वाहनों का यातायात / आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। (ii) चार धाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों/श्रद्धालुओं हेतु पर्यटन विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जाना अनिवार्य होगा।

(iii) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत कोविका अनुपालन किया जाना अनिवार्य होगा।

(iv) उत्तराखण्ड चार धाम यात्रा के सम्बन्ध में समय-समय पर शासन द्वारा लिये गये / लिये जाने वाले निर्णयों का व्यापक प्रचार प्रसार पर्यटन / सूचना विभाग के द्वारा किया जायेगा।

उपरोक्तानुसार समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।

भवदीय,

( हरिचन्द्र सेमवाल) सचिव।

उत्तराखंड चार धाम /श्री बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा 2022
कपाट खुलने हेतु देव डोलियों का धामों के लिए प्रस्थान कार्यक्रम

(1) श्री केदारनाथ धाम

• कपाट खुलने की तिथि
6 मई शुक्रवार
समय प्रात: 6.25

भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली के प्रस्थान का कार्यक्रम

•भैरव पूजा शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में शायंकाल 1 मई रविवार
• भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली धाम प्रस्थान‌ शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से
2 मई सोमवार प्रात: 9 बजे।

• 2 मई प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी प्रवास
• 3 मई मंगलवार गुप्तकाशी से 8 बजे प्रात: फाटा प्रस्थान एवं प्रवास।

• 4 मई बुधवार फाटा से प्रात: 8 बजे श्री गौरामाई मंदिर गौरीकुंड प्रस्थान एवं प्रवास

• 5 मई बृहस्पतिवार गौरीकुंड से प्रात: 6 बजे भगवान की पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान।

• 6 मई शुक्रवार प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।

(2) श्री बदरीनाथ धाम

•कपाट खुलने की तिथि
8 मई रविवार
समय : 6 बजकर 15 मिनट

• श्री बदरीविशाल
देवडोली प्रस्थान कार्यक्रम

• 6 मई शुक्रवार प्रात:9 बजे श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी सहित तेल कलश गाडू घड़ा के साथ श्री बदरीनाथ धाम के रावल जी, मंदिर समिति के आचार्य एवं डिमरी पंचायत के प्रतिनिधियों का योगध्यान बदरी प्रस्थान एवं प्रवास।

• 7 मई शनिवार प्रात: योग बदरी पांडुकेश्वर से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, रावल जी सहित देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी एवं भगवान के सखा उद्धव जी, तेल कलश गाडू घड़ा पांडुकेश्वर से प्रात: 9 बजे श्री बदरीनाथ धाम को प्रस्थान ।

• 8 मई प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर शीतकाल हेतु श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

(3) श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि

श्री गंगोत्री धाम 3 मई मंगलवार दोपहर 11.15 बजे पूर्वाह्न

(4) श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई मंगलवार अपराह्न दिन
12.15 बजे।

• पवित्र गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब जी एवं लोकपाल तीर्थ के कपाट रविवार 22 मई को खुलेंगे।

Pls clik

सीएम धामी ने उत्तराखंड में विधिक क्षेत्र में किये कार्यों का दिया ब्यौरा

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *