हरिद्वार कुंभ- नाराज संतों ने अपर मेलाधिकारी को पीटा, अस्पताल में भर्ती

अपर कुंभ मेला अधिकारी हरवीर से संतों ने की मारपीट। भारी पुलिस बल तैनात

अविकल उत्त्तराखण्ड


हरिद्वार। कुंभ की व्यवस्थाओं से नाराज चल रहे संतों ने गुरुवार को अपना गुस्सा दिखा ही दिया।
कुंभ मेले की सरकारी अधिसूचना जारी होने के पहले दिन ही व्यवस्थाओं को लेकर संतों में आक्रोश फूट गया अपर कुंभ मेला अधिकारी हरवीर को आक्रोशित संतों का कोप भाजन बनना पड़ा संतो की मारपीट से घायल हुए अपर मेला अधिकारी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी समेत भारी संख्या में अर्धसैनिक बल पहुंचे आक्रोशित संतो को समझा-बुझाकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया गया मामले की जांच करने की बात कहीं जा रही है। haridwar mahakumbh 2021

haridwar mahakumbh 2021


कुंभ मेला में बैरागी कैंप मैं बैरागी अखाड़ों की तीनों बनियों की ओर से शुक्रवार को कुंभ की धर्म ध्वजा की स्थापना की जानी है । इसी संदर्भ में कुंभ के आला अधिकारी मौके पर जानकारी लेने के लिए पहुंचे थे । बैरागी कैंप में व्यवस्थाओं को लेकर संतों में भारी नाराजगी थी । कुंभ का पीक टाइम शुरू होने के बावजूद भी कुंभ प्रशासन की ओर से बैरागी कैंप में मूलभूत सुविधाओं का भी पूरा इंतजाम नहीं किया गया था । इसी बात को लेकर पहले से ही संशय लगाए जा रहे थे की अगर कुंभ शुरू हुआ तो कार्य कैसे पूरे होंगे कुंभ मेला प्रशासन ने आधी अधूरी तैयारियों के बीच में अखाड़ों को मना कर कुंभ मेले की शुरुआत कर दी ।

हरवीर सिंह, अपर मेलाधिकारी

बैरागी कैंप में गुरुवार को जब स्थिति बिगड़ गई धर्म ध्वजा की स्थापना की बारे में जानकारी लेने पहुंचे कुंभ मेला के अधिकारियों के साथ अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह को आक्रोशित संतो ने आधे अधूरे काम पर चर्चा करते हुए आवेश में आकर उनके साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की। अपर मेला अधिकारी के गनर ने बचाने का प्रयास किया गया तो संतो ने उसे भी नहीं बख्शा । किसी तरह से वहां मौजूद अधिकारियों ने घायल अपर जिलाधिकारी को कार में बैठा कर अस्पताल भेजा।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बैरागी कैंप में तीनों अखाड़ों के प्रमुख संतो से मिलकर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया गया। कुछ ही देर में बैरागी कैंप में भारी पुलिस फोर्स ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया पुलिस आल अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले की जांच करने की बात कह कर स्थिति को काबू में किया । समाचार लिखे जाने तक पुलिस में किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था । पुलिस के आला अधिकारी अपार मेला अधिकारी को धक्का लगने से घायल होने की बात कह रहे हैं।haridwar mahakumbh 2021

खास खबर, pls clik

सैंकड़ों डिग्री शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मिला दो वर्ष का एरियर

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *