गंगोत्री-यमुनोत्री धाम- 22 अप्रैल 2023
बद्रीनाथ धाम- 27 अप्रैल 2023
केदारनाथ धाम- शिवरात्रि के दिन कपाट खुलने की तिथि तय होगी
अविकल उत्तराखण्ड
नरेंद्रनगर। उत्तराखण्ड के बद्रीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गयी है। शुक्रवार को नरेन्द्रनगर राजमहल में महाराज मनुजेंद्र शाह और उनकी पत्नी महारानी राज्यलक्ष्मी शाह और राजकुमारी श्रीजा शाह की मौजूदगी में कपाट खुलने की तिथि तय हुई।
बद्रीनाथ,यमुनोत्री व गंगोत्री के कपाट खुलने की तिथि तय होते ही चारधाम यात्रा की तैयारी भी शुरू हो गयी है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि के दिन तय होगी।
इससे पूर्व, बसंत पंचमी के दिन नरेंद्रनगर राज महल में धर्म गुरुओं ने हिंदु पंचाग व जन्मपत्रिका के अध्ययन के बाद कपाट खुलने की तिथि तय की।
गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा 12 अप्रैल को
नरेंद्र नगर 26 जनवरी । महाराजा मनुजयेंद्र शाह की सानिध्य में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट कपाट खुलने की तिथि की विधिवत घोषणा की गयी । कपाट खुलने की तिथि दिनांक समय बजे यह तय हुई तथा गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा की तिथि दिनांक 12-04-2023 को तय हुई। कपाट खुलने की तिथि तय होने के कार्यक्रम से पूर्व डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत द्वारा गाडू घडी) (तेल कलश) पांडुकेश्वर श्री नृसिंह मंदिर तथा लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर होते हुए 25 जनवरी को तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचाया गया था।
महामंत्री चारधाम हक हकूक धारी महापंचायत के महामंत्री हरीश डिमरी ने बताया तेलकलश यात्रा की तिथि के दिन तिलों के तेल को महारानी जी सहित राजमहल में सुहागिन महिलाओं द्वारा पिरोकर गाडू घड़ा राजमहल से डिमरी पुजारियों को सर्पिगे उसके बाद दो चरणों में गाडू घडी यात्रा नरेंद्र नगर से होते हुए ऋषिकेश, देवप्रयाग श्रीनगर, रुद्रप्रयाग और कर्णप्रयाग उमादेवी मंदिर होते हुए श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर पहुंचेगी।
दूसरे चरण में गाडू घड़ी तेल कलश श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर से श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ होते हुए श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर अभिषेक हेतु पहुंचेगा तेल कलश को भगवान बदरीविशाल के गर्भगृह में विराजमान किया जायेगा।
आज कपाट खुलने की तिथि तय होने के कार्यक्रम में राज परिवार, बदरी-केदार मंदिर समिति, श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत चारधाम हक हकूकधारी पंचायत के प्रतिनिधि शामिल रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245