मंत्री जी का फरमान, शिवालयों में जल चढ़ा करें फोटो व्हाट्सएप !

अब सावन की शिवरात्रि में शिवालयों में जलाभिषेक के निर्देश हुए जारी। महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का एक और पत्र वॉयरल। जनपदीय अधिकारियों, कर्मचारी ब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कहा, शिवालयों में जल चढ़ाएं और फोटो करें व्हाट्सएप्

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। विभागीय सचिव / अधिकारी से टकराव व बरेली में आयोजित धार्मिक आयोजन व भंडारे में विभागीय अधिकारियों को मौजूद रहने का निर्देश देकर सुर्खियां बटोर चुकी धामी सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का एक और पत्र वॉयरल हो रहा है। हालांकि, आपका प्रिय न्यूज पोर्टल “अविकल उत्तराखंड” इस वॉयरल पत्र की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन 20 जुलाई के सचिव व निदेशक को संबोधित वॉयरल पत्र में क्या निर्देश दिए हैं इसका खुलासा करना भी जरूरी है।

वॉयरल पत्र में कैबिनेट मंत्री ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के सभी जनपदीय अधिकारी,कर्मचारी व हजारों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सावन की शिवरात्रि के दिन 26 जुलाई शिवालयों में जलाभिषेक करने को कहा है। साथ ही जलाभिषेक की फोटो व्हाट्सएप्प करने के भी निर्देश दिए हैं।

हाल ही में बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने प्रत्येक स्कूल से हरेला महोत्सव पर किये जाने वाले पौध रोपण कार्यक्रम के पांच फोटो उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे। प्रत्येक रकूल से यह पांच फोटो व्हाट्सएप्प पर भेजने को कहा गया था।

ठीक इसी तर्ज पर, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय सचिव व निदेशक को एक पत्र लिखा है। पत्र में विभाग की कांवड़ यात्रा का जिक्र करते हुए एक संकल्प “मुझे भी जन्म लेने दो, शिव के माह में शक्ति का संकल्प है” को पूर्ण करने की बात कही गयी है। पत्र में कहा गया है कि 26 जुलाई शिवरात्रि के दिन महिला एवं बाल विकास के सभी जनपदीय अधिकारी/कर्मचारी/आंगनबाड़ी/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका नजदीक के शिवालयों में जलाभिषेक कर इस पुनीत संकल्प की मुहिम को आगे बढ़ाएं। साथ ही जलाभिषेक की फोटो जनपदीय अधिकारियों के व्हाट्सएप्प पर प्रेषित करें।

गौरतलब है कि प्रदेश में हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी से जुड़ी कार्यकत्रियां हैं। पत्र में पीएम मोदी का जिक्र करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी जिक्र किया गया है।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पत्र का मूल सार

रेखा आर्य

सचिव / निदेशक,

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास।

“आजादी का अमृत महोत्सव” जो कि भारत की सामाजिक- सांस्कृतिक की पहचान है, जिसकी आधिकारिक यात्रा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 12 मार्च, 2021 को शुरू की गई है।

भारत सरकार द्वारा 22 जनवरी, 2015 में शुरू की गई इस महत्वाकांक्षी योजना “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के क्रम में “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाये जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक कांवड़ यात्रा जिसका संकल्प “मुझे भी जन्म लेने दो, शिव के माह में शक्ति का संकल्प” है। इस संकल्प को शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु 26 जुलाई, 2022 में महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त जनपद के सभी अधिकारी / कर्मचारी, आंगनवाड़ी, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका अपने नजदीकी शिवालयों में जलाभिषेक कर इस पुनीत संकल्प सहित इस मुहिम को आगे बढ़ायेंगे तथा उक्त कार्यक्रम से संबंधित फोटो विभागीय ई-मेल आईडी एवं समस्त जनपदीय अधिकारियों के आट्सअप पर प्रेषित करते हुए विभाग का संकल्प पूर्ण करेंगे।

Pls clik

पेंशन, छात्रवृत्ति व DBT के संचालन पर शासन ने जारी किये नये निर्देश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *