योगी सरकार भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय प्रजाति के 8 लाख पौधे रोपेगी

मुख्यमंत्री योगी ने जनपद मथुरा में उ0प्र0 ब्रज तीर्थ विकास परिषद की 5वीं बोर्ड बैठक में लिए कई फैसले

मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मन्दिर में दर्शन-पूजन किया, लाडली श्री राधारानी जी मन्दिर बरसाना में पूजा-अर्चना की

रसखान समाधि एवं श्रीकृष्ण भक्त ताज बीबी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए

रसखान समाधि पर सप्ताह में एक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, जिससे आमजन रसखान समाधि की ओर आकर्षित हो

अविकल उत्तराखंड

लखनऊ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनपद मथुरा में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की 5वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने निर्देश दिए कि अपनी पौराणिक आस्था एवं संस्कृति से जुड़े रहने के लिए ब्रज क्षेत्र में ऐसे पौधों को लगाया जाए, जो हमारी विरासत हैं। बैठक में भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय प्रजातियों के 8 लाख पौधों के रोपण का निर्णय लिया गया।

उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न आश्रमों में रहने वाली निराश्रित विधवाओं को सरकारी योजनाओं एवं अन्य कार्यक्रमों से जोड़कर उन्हें स्वावलम्बी बनाया जाए। उन्होंने सभी प्रमुख सचिवों को निर्देश दिए कि ऐसी योजनाएं बनायी जाएं, जिससे ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद तथा नगर निगम आत्मनिर्भर बनें।

उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि यमुना नदी में प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए जा रहे सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए, जिससे यमुना साफ-सुथरी और निर्मल दिखाई दें।


मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रज क्षेत्र में किए जाने वाले विकास कार्यों के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित किया जाए। साथ ही, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा माह में एक बार जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाए। उन्होंने पौराणिक धर्म स्थलों पर लाइटिंग करने के भी निर्देश दिए, जिससे वह और अधिक आकर्षक लगें।


बैठक में प्रस्तावित कार्यों में भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय प्रजातियों के 08 लाख पौधों का रोपण, वृन्दावन स्थित कुम्भ क्षेत्र में केशीघाट से कुम्भ द्वार तक परिक्रमा मार्ग के किनारे फेन्सिंग का कार्य, गोवर्धन परिक्रमा क्षेत्र में स्थित कुण्डों, सरोवरों, वन क्षेत्रों में जलापूर्ति की व्यवस्था करने, गोवर्धन में बड़ी व छोटी परिक्रमा मार्ग पर सुव्यवस्थित पेयजल हेतु वॉटर लाइन, टी0टी0एस0पी0 बूथ के कार्य के संचालन एवं रख-रखाव के कार्य सम्मिलित हैं।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ‘सांस्कृतिक धरोहर एवं कुम्भ’ पुस्तक का विमोचन किया।
बैठक से पूर्व, मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मन्दिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने लाडली श्री राधारानी जी मन्दिर बरसाना में पूजा-अर्चना की। उन्होंने रसखान समाधि एवं श्रीकृष्ण भक्त ताज बीबी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने रसखान समाधि देखने के पश्चात उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा किए गए कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि रसखान समाधि पर सप्ताह में एक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, जिससे आमजन रसखान समाधि की ओर आकर्षित हो।


मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह, गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Pls clik

खेलकूद जीवन की उदासी व नीरसता को खत्म कर देता है-सीएम धामी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *