देखें , केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की पालिश करने के ताजा एक्सक्लूसिव वीडियो
अविकल उत्तराखण्ड
केदारनाथ। …तो क्या अब केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की पालिश की जा रही है। रविवार को तीर्थ पुरोहितों को जब इस पालिश करने का पता चला तो काम रुकवा दिया गया।मंदिर के गर्भ गृह में करोड़ों के गोल्ड के पीतल में तब्दील होने की खबरों के बाद अब सोने की पालिश से नया बखेड़ा शुरू हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की पॉलिश का काम किया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने यह काम रुकवा दिया है। केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, विनोद शुक्ला, बगवाड़ी आदि तीर्थ पुरोहितों ने विरोध किया। और जांच की मांग की।
देखें वीडियो
समाचार लिखे जाने तक इस मामले को उठाने वाले तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी व अन्य पुरोहित पर सोने की पालिश का विरोध कर रहे हैं। त्रिवेदी का कहना कि गर्भ गृह में।प्लास्टिक का सामान ले जाया गया है । प्लास्टिक ले जाना वर्जित है। इसके अलावा कारीगरों के पास केमिकल भी देखा गया।
इस घटना को लेकर वीडियो भी वॉयरल किये। गर्भ गृह के वीडियो में कटर मशीन के साथ एक लड़का दिख रहा है। गर्भ गृह में मूंग की दाल का कट्टा भी नजर आ रहा है। इसके अंदर से पुरोहित गोल्ड वास का डिब्बा समेत अन्य सामान निकालते हैं। और कारीगरों से जवाब तलब करते हैं। वीडियो में कटर मशीन चलने की आवाज भी आ रही है।
देखें वीडियो
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आचार्य संतोष त्रिवेदी ने ही आरोप लगाया था कि गर्भ गृह में लगा सोना अब पीतल में तब्दील हो गया है।
हालांकि, अविकल उत्तराखण्ड” वॉयरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
Pls clik- केदारनाथ मंदिर गर्भ गृह से जुड़ी अन्य खबरें
गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित करने का कार्य स्वयं दानी दाता ने किया-बीकेटीसी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245