जूना अखाड़े ने सात सदस्यीय जांच कमेटी बनाई
गैंगेस्टर पीपी को अल्मोड़ा जेल में दी गयी थी धार्मिक दीक्षा
अविकल उत्तराखण्ड
हरिद्वार । कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे को मठाधीश बनाने के मामले में जूना अखाड़े ने जांच बैठा दी है।
शुक्रवार को अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरी गिरी ने सात सदस्यीय जांच समिति गठित कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
उन्होंने कहा कि जिन संतों ने मठाधीश या महामंडलेश्वर बनाने की कार्रवाई की थी उनको भी जांच के दायरे में लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर जांच में या बात साबित होती है कि किसी संत ने पैसा लेकर पीपी को महंत बनाने का कार्य किया तो उसे अखाड़े से बाहर कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर पायलट बाबा के ब्रह्मलीन होने के बाद शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी और जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री हरिगिरि महाराज समेत तमाम साधु-संतों ने पायलट बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यहां यह भी बता दे कि दो दिन पहले अल्मोड़ा जेल में बन्द पीपी पांडे को धार्मिक शिक्षा देकर कई मंदिरों का मठाधीश बना दिया। और बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया कोयह जानकारी देकर हलचल मचा दी थी।
Pls clik पीपी बना महंत
जेल में बंद डॉन प्रकाश पांडेय बन गए अब महंत
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245