केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद QR कोड, गर्भ गृह में सोने की परत व नोट उड़ाने की घटना से धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक हलकों में सरगर्मी बढ़ी
केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर हुआ मुकदमा दर्ज
अविकल उत्तराखण्ड
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट बरसाने वाली महिला के विरुद्ध सोनप्रयाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले के भड़कने के बाद बद्री-केदार मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
मंदिर कमेटी के नियमों को धता बताते हुए एक महिला खुलेआम नॉट उड़ाते दिख रही है। पास में खड़े पंडित भी चुपचाप मंत्रोच्चार में व्यस्त नजर आ रहे हैं।
इस मुद्दे पर विपक्ष ने भी आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया। इसके अलावा प्रदेश सरकार व भाजपा हाईकमान ने भी केदारनाथ मंदिर समिति के प्रोटोकोल के उल्लंघन पर गम्भीर रुख अपनाया।
केदारनाथ मंदिर से जुड़े तीन विवाद से सियासत गरमाई
इस साल 27 अप्रैल को केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद परिसर में लगे QR कोड को लेकर भी काफी बवाल मचा था। PAY tm के QR कोड पर मंदिर कमेटी को सफाई देनी पड़ी थी।
दूसरी घटना में, तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने गर्भ गृह में लगे सोने के पीतल में तब्दील होने का खुलासा कर हड़कंप मचा दिया था। इस मुद्दे पर सपा नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मामले को और भी हवा दे दी। कांग्रेस ने भी गर्भ गृह की सोने की परत को मुद्दा बनाया। फिर से गर्भ गृह में सोने की परत चढ़ाने का भी वीडियो वॉयरल होते ही मुद्दा सियासत की गलियारों में उलझ गया।
तीसरी घटना में एक महिला श्रद्धालु के गर्भ गृह में नोट उड़ाने के मामले ने धार्मिक , सामाजिक व राजनीतिक हलकों में तूफान ला दिया। विपक्ष ने आरोप मढ़ दिया कि मंदिर कमेटी का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।
साथ ही इस प्रकरण से करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को गहरी चोट पहुंची है। इस मामले में सोमवार को मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है।
बावजूद इसके, इन तीन घटनाओं ने बद्री-केदार मंदिर कमेटी के प्रोटोकॉल व नियमों के सतत उल्लंघन पर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
पुलिस महकमे की ओर से जारी प्रेस नोट
केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में एक महिला द्वारा रुपये बरसाये जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस सम्बन्ध में कार्याधिकारी केदारनाथ मन्दिर समिति की तरफ से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस को तहरीर दी गयी कि 18 जून को सोशल मीडिया में मन्दिर के गर्भ गृह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला द्वारा बाबा केदारनाथ के शिवलिंग पर नोट/रुपये उड़ाये जा रहे हैं जिसमे (क्या कभी अम्बर से सूर्य बिछड़ता है) का संगीत जोड़ा हुआ है तथा एक पं0 द्वारा पूजा सम्पन्न की जा रही है, जो वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है।
इस वीडियो से हिन्दू सनातन धर्मावम्बियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है जिससे कि देश-विदेश में श्रद्धालुओं की भावनायें आहत होने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग पर केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने सम्बन्धी भा0द0वि0 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी है।
Pls clik- केदारनाथ मंदिर से जुड़ी खबरें
केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में नोटों की बारिश, वीडियो वॉयरल
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245