मिसेज सीएम ने पति के छन्नी की ओट से मोबाइल पर दीदार किये
दोनों बेटों ने मोबाइल साध मां की करवा चौथ पूजा में निभाई भागीदारी
सीएम धामी अहमदाबाद में और पत्नी गीता धामी दून में
अविकल उत्तराखण्ड
अहमदाबाद/देहरादून। सुबह से रात तक आम जनता व निवेशकों के साथ बातचीत व MOU का लंबा दौर चला। प्रवासी उत्तराखण्डियों ने भी सीएम से अपने मन की कही।
दिन भर के अहमदाबाद में बिजी शेड्यूल के बाद रात को फुर्सत मिली । इधर, देहरादून में श्रीमती गीता धामी का करवा चौथ का व्रत । और पतिदेव सीएम पुष्कर धामी निवेशक सम्मेलन की तैयारी में मसरूफ।
बहरहाल, बुधवार को रात श्रीमती मुख्यमंत्री ने करवा चौथ में चांद के दीदार के साथ मोबाइल पर पतिदेव के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
मुख्यमंत्री आवास के ग्रीन लॉन से मिसेज सीएम गीता धामी ने अपने दोनों पुत्रों दिवाकर और प्रभाकर के सहयोग से मोबाइल पर छन्नी की ओट से पिया और चांद को देख करवा चौथ का व्रत तोड़ा।
छोटे बेटे ने पिता को मोबाइल पर लाइव लेकर छन्नी लिए मां को दर्शन करवाये। मोबाइल पर दिख रहे सीएम पुष्कर के ठीक पीछे आकाश में चांद की छटा बिखेरते नजर आए। karva chauth
सीएम धामी ने मोबाइल पर ही पत्नी गीता को करवाचौथ की बधाई व आशीर्वाद दिया। करवा चौथ पर पति के अहमदाबाद होने पर उपजी दूरी को दोनों बेटों ने मोबाइल की मदद से पल भर में दूर कर दिया। special karva chauth
इधर, अहमदाबाद की उड़ान पकड़ने से ठीक पहले मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में करवाचौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर व्रती महिलाओं को सुकून से पूजा पाठ करने का सुअवसर दिया। और स्वंय सीएम धामी ने अहमदाबाद से मोबाइल पर लाइव रहकर करवा चौथ की पूजा अर्चना में भागीदारी कर परिवार की खुशहाली की कामना की…
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245