बद्रीनाथ मंदिर को लेकर सीएम धामी और सपा नेता मौर्य के बीच ट्वीट वॉर

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर सीएम धामी को दिया जवाब

सपा नेता बद्रीनाथ मंदिर को बौद्ध मठ बताने सम्बन्धी बयान पर कायम

आखिर मिर्ची लगी न, अब आस्था याद आ रही है

अविकल उत्तराखण्ड

लखनऊ/देहरादून। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बद्रीनाथ धाम को बौद्ध मठ बताने के बाद ट्वीट वॉर और तेज हो गया है। गुरुवार की देर रात उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर मौर्य के बयान को हिंदुओं की आस्था पर प्रहार करार दिया था।

शुक्रवार को सपा नेता ने ट्वीट जारी कर सीएम धामी पर पलटवार किया। ताजे ट्वीट से यह साफ हो रहा है कि सपा नेता मौर्य अपने पुराने बयान पर टिके हुए हैं। ट्वीट में लिखा है कि – 8वीं शताब्दी तक बद्रीनाथ बौद्ध मठ था उसके बाद यह बद्रीनाथ धाम हिन्दू तीर्थ स्थल बनाया गया, यही सच है।

सीएम धामी की तरह मौर्य ने भी नाम के सीधे उल्लेख से बचते हुए इशारों में ही पलटवार किया। टवीट वार से यह साफ हो गया है कि बद्रीनाथ मंदिर को बौद्ध मठ बताने के बाद यह जंग तेज रफ्तार पकड़ेगी।

आखिर मिर्ची लगी न, अब आस्था याद आ रही है। क्या औरों की आस्था, आस्था नहीं है? इसलिए तो हमने कहा था किसी की आस्था पर चोट न पहुँचे इसलिए 15 अगस्त 1947 के दिन जिस भी धार्मिक स्थल की जो स्थिति थी, उसे यथास्थिति मानकर किसी भी विवाद से बचा जा सकता है। अन्यथा ऐतिहासिक सच स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए। 8वीं शताब्दी तक बद्रीनाथ बौद्ध मठ था उसके बाद यह बद्रीनाथ धाम हिन्दू तीर्थ स्थल बनाया गया, यही सच है।

सीएम धामी का ट्वीट

करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र भू बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम पर समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा की गई टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है।
“महाठगबंधन” के एक सदस्य के रूप में समाजवादी पार्टी के एक नेता द्वारा दिया गया यह बयान कांग्रेस और उसके सहयोगियों की देश व धर्म विरोधी सोच को दर्शाता है।
यह विचार इन दलों के अंदर SIMI और PFI की विचारधारा के वर्चस्व को भी प्रकट करता है।

Pls clik- देखें, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सीएम धामी का ट्वीट

सीएम धामी ने सपा नेता के बद्रीनाथ मंदिर पर की गई टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *