सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर सीएम धामी को दिया जवाब
सपा नेता बद्रीनाथ मंदिर को बौद्ध मठ बताने सम्बन्धी बयान पर कायम
आखिर मिर्ची लगी न, अब आस्था याद आ रही है
अविकल उत्तराखण्ड
लखनऊ/देहरादून। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बद्रीनाथ धाम को बौद्ध मठ बताने के बाद ट्वीट वॉर और तेज हो गया है। गुरुवार की देर रात उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर मौर्य के बयान को हिंदुओं की आस्था पर प्रहार करार दिया था।
शुक्रवार को सपा नेता ने ट्वीट जारी कर सीएम धामी पर पलटवार किया। ताजे ट्वीट से यह साफ हो रहा है कि सपा नेता मौर्य अपने पुराने बयान पर टिके हुए हैं। ट्वीट में लिखा है कि – 8वीं शताब्दी तक बद्रीनाथ बौद्ध मठ था उसके बाद यह बद्रीनाथ धाम हिन्दू तीर्थ स्थल बनाया गया, यही सच है।
सीएम धामी की तरह मौर्य ने भी नाम के सीधे उल्लेख से बचते हुए इशारों में ही पलटवार किया। टवीट वार से यह साफ हो गया है कि बद्रीनाथ मंदिर को बौद्ध मठ बताने के बाद यह जंग तेज रफ्तार पकड़ेगी।

सीएम धामी का ट्वीट

“महाठगबंधन” के एक सदस्य के रूप में समाजवादी पार्टी के एक नेता द्वारा दिया गया यह बयान कांग्रेस और उसके सहयोगियों की देश व धर्म विरोधी सोच को दर्शाता है।
यह विचार इन दलों के अंदर SIMI और PFI की विचारधारा के वर्चस्व को भी प्रकट करता है।
Pls clik- देखें, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सीएम धामी का ट्वीट
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245