लच्छीवाला टोल प्लाजा पर मनमानी वसूली का विरोध

स्थानीय वाहनों के लिए लच्छीवाला टोल में छूट की मांग

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी त टैक्सी यूनियन ने लच्छीवाला टोल प्लाजा की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौढ़ियाल की मध्यस्थता में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों पर जमकर हमला बोला और टोल प्लाजा कर्मियों तथा राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की मनमानी को लेकर काफी आक्रोश व्यक्त किया।

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि मात्र 12 किलोमीटर की टोल रोड का इस्तेमाल करने के बावजूद गढ़वाल के पर्वतीय जिलों से आने वाले वाहनों से पूरे 37 किलोमीटर का टोल लिया जा रहा है। पिछले 4 वर्ष से यह वसूली लगातार जारी है। सेमवाल ने टोल टैक्स तत्काल समाप्त करने की मांग की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी। इस पर उप जिलाधिकारी और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

स्थानीय वाहनों के लिए टोल छूट की मांग

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर इसका समाधान नहीं निकाला गया तो फिर से जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।

प्रांजल नौडियाल ने टैक्सी यूनियन तथा स्थानीय यात्रियों का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाली आबादी से बिल्कुल भी टोल टैक्स नहीं लिया जाना चाहिए। नौडियाल ने बहादराबाद टोल प्लाजा का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां मात्र आधार कार्ड दिखाकर स्थानीय वाहन चालक निशुल्क यात्रा कर सकते हैं, तो लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भी यही व्यवस्था लागू होनी चाहिए। इस पर उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौढ़ियाल ने बहादराबाद टोल प्लाजा की व्यवस्था का अध्ययन करके उसके अनुरूप हल निकालने का आश्वासन दिया।

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल ने नई गाड़ियों के पास न बनने पर आक्रोश जताया और मांग की कि यदि कोई व्यक्ति दूसरे राज्यों से सेकंड हैंड गाड़ी खरीदकर लाता है, तो उसके आधार कार्ड से मिलान कर निशुल्क पास जारी किया जाए।

जनसुनवाई के दौरान राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के प्रदेश संगठन से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, प्रांजल नौडियाल, सहसचिव राजेंद्र सिंह गुसाईं, सुरेंद्र सिंह चौहान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *