केदारनाथ उपचुनाव- मतदान 20 नवंबर को. 166 पोलिंग पार्टियां मंजिल को रवाना
भाजपा सरकारी मशीनरी का कर रही दुरुपयोग-कांग्रेस
प्रवासियों के मतदान में भागीदारी से कांग्रेस परेशान-भाजपा
अविकल उत्तराखंड
रूद्रप्रयाग। मतदान से एक दिन पहले भाजपा व कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी रही। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने वीडियो बयान जारी कर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप दोहराया। जबकि भाजपा ने प्रवासियों को लेकर कांग्रेस को घेरा।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा केपक्ष में कुछ सरकारी कर्मचारी पार्टी बनकर कार्य कर रहे हैं।मनोज ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ऐसे मामलों की तत्काल चुनाव आयोग को सूचना देने को कहा है।
भाजपा ने कांग्रेस को घेरा
भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने प्रवासियों के मतदान में भागीदारी को लेकर कांग्रेस की नकारात्मक बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में प्रवासी लोग केदारनाथ की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस को इसमें अपनी हार नजर आ रही है। अब हताश निराश कांग्रेस झूठे आरोपों और प्रोपेगेंडा पर उतर आई है। पहले दिन से वे मशीनरी के दुरुपयोग की बात कर रही है। जबकि सभी जानते हैं कि चुनाव आयोग की निगरानी में वहां सभी प्रक्रिया संपन्न हो रही है।अपने मताधिकार का प्रयोग करने आने वाले प्रवासी से भी उन्हें आपत्ति होने लगी है।
166 पोलिंग पार्टियां रवाना
दूसरी ओर, केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को सुव्यवस्थित, सफलतापूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने के लिए मंगलवार को 166 पोलिंग पार्टियां अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहवार की देखरेख में गंतव्य के लिए रवाना हो गई।
रवाना होने से पूर्व सभी पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री उपलब्ध कराई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 07-केदारनाथ विधान सभा में तैनात कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार विधान सभा में दिव्यांग बूथ सहित बुजुर्ग, युवा व यूनिक बूथ तैयार किए गए हैं जिसमें संबंधित क्षेत्र अथवा गांव के मतदाताओं से कल होने वाले मतदान में अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन हेतु कुल 173 मतदान बूथ हैं जिसमें बीते सोमवार को 07 पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया था। इसके साथ ही आज सभी मतदान बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि आज प्रातः 7 बजे से ही पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन संबंधी आदेश व सामग्री उपलब्ध करा दी गई थी तथा परीक्षण के बाद रूट प्लान के अनुसार सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर दिया गया है। शेष पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान की कार्यवाही गतिमान है। बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस बल तैनात है। साथ ही जिन स्थानों में वन क्षेत्र हैं वहां स्थानीय वन रेंजर भी तैनात किए गए हैं। इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है कि वापसी के समय भी पोलिंग पार्टियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने बताया कि 07-केदारनाथ विधान सभा में इस बार 90 हजार, 875 मतदाता हैं। जिनमें 44 हजार, 919 पुरुष तथा 45 हजार, 956 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज 166 पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। बताया कि 07-केदारनाथ विधान सभा को 02 जोनल एवं 27 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से वन क्षेत्र में क्षेत्रीय वन अधिकारियों को तथा संवेदनशील बूथों पर सीपीएफ टीम भेजी गई है। साथ ही 130 मतदान बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, बीएलओ को भी तैनात किए गया है ताकि मतदाताओं को आने-जाने में तथा निर्वाचन संबंधी अन्य व्यवस्थाओं में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही पूर्व में भी सभी संबंधित सेक्टर अधिकारियों से मतदान बूथों में आवश्यक व मूलभूत सुविधाओं के लिए बैठक कर उन्हें सभी व्यवस्थाओं को दूरस्थ रखने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कल होने वाले मतदान के लिए सभी सेक्टर व जोनल सेक्टर अधिकारी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो चुके हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा, रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ विधान सभा/उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल, परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पांडेय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि केदारनाथ उपचुनाव में 20 नवंबर को मतदान होगा। लगभग 90 हजार मतदाता है। भाजपा विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245