पूर्व मंत्री चंदन रामदास व पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी को याद किया

विधानसभा सत्र- समूचे सदन ने एक स्वर में स्वर्गीय चंदन रामदास व कुंवर सिंह नेगी को जननेता करार दिया

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखण्ड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन ने पूर्व मंत्री चंदन रामदास व पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी को याद किया।

सुबह 11 बजे सत्र की शुरुआत में दोनों नेताओं के निधन की सूचना देते हुए शोक प्रस्ताव रखा गया। सीएम धामी ने चंदन रामदास व कुंवर सिंह नेगी को।जनप्रिय नेता बताया। उन्होंने कहा कि दोनों नेता जनहित से जुड़े मुद्दों पर हमेशा चिंतित रहते थे।

नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने स्वर्गीय चंदन रामदास व कुंवर सिंह को सहज,सरल व जमीन से जुड़ा नेता बताया। उन्होंने कहा कि गम्भीर रूप से बीमार होने के बावजूद चंदन रामदास विकास कार्यों में जुटे रहते थे।

पूर्व मंत्री व विधायक बिशन सिंह चुफाल ने स्वर्गीय चंदन रामदास के साथ अपने निजी रिश्तों को याद किया। जन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुंवर सिंह नेगी चमोली जिले की सीट से निर्दलीय जीतकर पहुंचे थे।

सरकार में मंत्री सतपाल महाराज,प्रेमचन्द अग्रवाल, धनसिंह रावत, सुबोध उनियाल,सौरभ बहुगुणा समेत कई विधायकों ने स्वर्गीय चंदन रामदास व कुंवर सिंह नेगी के कार्यों को याद किया।

विधायकों व मंत्रियों ने कहा कि चंदन रामदास 2007 के बाद लगातार चार बार विधानसभा का चुनाव जीते। जबकि पूर्व सीएम हेमवतीनन्दन बहुगुणा के करीबी कुंवर सिंह नेगी दो बार यूपी विधानसभा के सदस्य रहे।

इसके बाद स्पीकर ऋतु खंडूडी ने सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *