प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तारी , परीक्षा स्थगित करने की मांग
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। धामी सरकार के सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद कांग्रेस ने पेपर लीक पर भाजपा को घेरा।
यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक घोटाले को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान कांग्रेसजन आयोग अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया की बर्खास्तगी और भर्ती परीक्षा निरस्त कर नई तिथि घोषित किए जाने की मांग कर रहे थे। हाथीबड़कला पर पुलिस द्वारा लगाए गए बैरीकेड्स पर कांग्रेसजनों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई।

कई कार्यकर्ता बैरिकेड्स पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे, जिससे मौके पर काफी देर तक हंगामा होता रहा।
आयोग अध्यक्ष की बर्खास्तगी की मांग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जाए। उन्होंने आयोग अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया की तत्काल बर्खास्तगी और परीक्षा की नई तिथियां घोषित करने की मांग की।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है और बेरोजगारी चरम पर है। प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस के दबाव में ही मुख्यमंत्री धामी को सीबीआई जांच की संस्तुति करनी पड़ी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी कहा कि आज तक आयोग अध्यक्ष को हटाना सरकार की गंभीरता पर सवाल खड़े करता है।
कूच में करन माहरा, हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, सूर्यकांत धस्माना, जयेन्द्र रमोला, लाखीराम बिजल्वाण, लालचन्द शर्मा, ज्योति रौतेला, सुनीता प्रकाश, पूनम कंडारी, मोहन काला, पुष्पा पंवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

