उत्तराखंड में कामन सिविल कोड लागू करेंगे। सरल, सुगम, स्वस्थ, सुरक्षित चारधाम यात्रा। बजट पर जनता से सीधा संवाद।अखबार में नाम छपने पर खुशी होती थी
नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट का प्रांतीय अधिवेशन
अविकल उत्तराखंड
पंतनगर। मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा कि उनके घर में अखबार नहीं आता था। चाय वाले की दुकान पर जाकर अखबार पढ़ते थे। उस अखबार को 50 से 100 लोग पढ़ते थे। अखबार के जरिये ही उन्हें पता चलता था कि देश दुनिया अमेरिका व सोवियत संघ में क्या चल रहा है। बड़े बड़े सम्पादकीय पढ़ा करते थे, दो ढाई घण्टे तक अखबार पढ़ा करते थे।
पुरानी याद व टीस को कुरेदते हुए यह भी कह गए कि जो होटल में चाय पीने आता था। उसको सबसे पहले अखबार पढ़ने को मिलता था। मैं तो अखबार पढ़ने जाता था चाय पीने नहीं। लिहाजा कभी- कभी अखबार पढ़ने को नहीं भी मिलता था।
सीएम धामी ने रविवार को नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए यह खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि 1990 के आसपास जब वे विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते थे तो यही ख्वाहिश होती थी कि अखबार में नाम छप जाय। अखबार में अपना नाम तलाशते थे और छपने पर बड़ी खुशी होती थी।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पत्रकारिता का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता पारदर्शी होनी चाहिए। एक पत्रकार सरकार और जनता के मध्य एक सेतु की भूमिका निभाता है। पत्रकार आम आदमी से जुड़ी समस्याओं को उठाएं।
उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है जो विधायिका,कार्यपालिका व न्यायपालिका में समन्वय स्थापित करने का काम करता है।
कई बार मुंह से बोला कुछ जाता है और छप कुछ और जाता है, जिससे अर्थ का अनर्थ हो जाता है।
सबसे सुंदर भविष्य पत्रकारों का है। प्रदेश के पत्रकार बेहद अच्छे ढंग से पत्रकारिता कर रहे हैं। मीडिया का उन्हें भी भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने यूनियन के मांग पत्र पर कहा कि वे पत्रकारों की समस्या सुलझाने के लिए हरसम्भव कोशिश करेंगे।
बजट पर ली जनता की राय
सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार बजट पर जनता से सुझाव ले रही है। शनिवार को कई समूह से सुझाव लिए। उनके सुझावों को बजट में स्थान दिया जाएगा। इस बाबत हुई बैठक में 100-150 लोग मौजूद थे लेकिन बजट पर जनता से संवाद कार्यक्रम मीडिया कवरेज के बाद ही लाखों लोगों तक पहुंचा।
कामन सिविल कोड का मुद्दा दोहराया
सीएम धामी ने पत्रकार संगठन के प्रांतीय अधिवेशन में कामन सिविल कोड पर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने 12 फरवरी 2022 को घोषणा की थी। अब सरकार इस बाबत उच्च स्तरीय कमेटी बना कर ड्राफ्ट तैयार करेगी।
सरल, सुगम, स्वस्थ, सुरक्षित चारधाम यात्रा
इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा में सरकार की तैयारियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शुरू से ही उनकी पूरी कोशिश यही है कि चारधाम में तीर्थयात्री खुले में न सोएं। उन्हींर
उन्होंने कहा कि इस सीजन में तीर्थयात्रियों की मौत की खबर पूरे देश तक पहुँची। कोई भी मृत्यु अव्यवस्था के कारण नही हुई। उन्होंने कहा कि चारधाम में तीर्थयात्रियों की मौत स्वास्थ्य कारणों से हुई। मैदान से आने वाले बुजुर्ग श्रद्धालुओं में कम तापमान में स्वास्थ्य की समस्या पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि वे स्वंय चारधाम यात्रा की निगरानी कर रहे हैं।
अब बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा में नहीं आने की सलाह दी गयी है। सरकार की पूरी कोशिश है कि सरल, सुगम, स्वस्थ, सुरक्षित व मनोकामना पूर्ण करने वाली हो।
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक चारधाम यात्रा के स्वागत को उत्तराखंड तैयार है। सभी की जिम्मेदारी है कि आस्था के केंद्र चारधाम यात्रा को सफल बनायें।
इस मौके पर वित्त मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल, विधायक तिलकराज बेहड़, विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, सुमित ह्रदयेश, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, पत्रकार यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी, मोहंती, ब्रह्मदत्त शर्मा , कैलाश जोशी, सुशील त्यागी, सुनील पांडेय ,वीरेंद्र भारद्वाज समेत कई लोग मौजूद रहे।
Pls clik
मंत्री सुबोध ने पंत तकनीकी संस्थान के रजिस्ट्रार की चयन प्रक्रिया निरस्त की
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245