दिवंगत सांसद मनोरमा की जयंती पर श्रमसाधक होरीलाल का सम्मान

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का भी हुआ सम्मान

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। सड़क से ससंद पहुॅची, दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की जंयती के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने नारायण वंदना कर श्रमसाधक होरी लाल व स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों को सड़क ससंद में सम्मानित किया गया।

दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की जंयती पर देहरादून दीनदयाल पार्क में श्रद्धाजंलि सभा के साथ जूते की मरम्मत करने वाले होरी लाल का उनकी श्रम साधना के लिए अभिनन्दन व सम्मान किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सड़क से ससंद पहुॅची, दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा का इससे बड़ा सम्मान व श्रद्धांजलि नही हो सकती कि नारायण वंदना नारायण सेवा के रुप में होरी लाल की श्रम साधना का हम सब सम्मान कर रहे है ।

कहा कि दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा का उत्तराखण्ड़ की प्रथम महिला मेयर के रुप में देहरादून व उत्तराखण्ड़ को विश्व पटल पर पहचान दिलाने में अतुलनीय योगदान को याद किया गया। राज्य निर्माण लाठी.डन्ड़े व जेल जाते हुए हमने उनको कई बार देखा हैए राज्यसभा चुने जाने के बाद उन्होने अपने अल्पकाल में राज्य से जुड़े विभिन्न मुदद्ों को राज्यसभा में जोरदार ढ़ंग से उठाया है।

महिलाओं को संगठित करने में व राज्य की समस्याओं के संघर्ष के प्रतीक के रुप में उनको जाना जाता है। कहा कि ये सड़क ससंद का प्रयोग निरंतर चलते रहना चाहिये ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मनोरमा डज्ञेबरियाल शर्मा ने राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


इस अवसर पर आशा मनोरमा डोबरियाल, सीपीएम से कामरेड़ सुरेन्द्र सिंह सजवाण, ट्रेड़ यूनियन नेता समर भण्ड़ारी, जगदीश कुकरेती, जगमोहन मेहन्दीरत्ता, ड़ा एस के गोविल, जनता दल सेक्युलर से हरजिन्द्र सिंह, महनगर कांग्रेस के कार्यवाहक जसविन्द्र सिंह गोगी, स्वतंत्रता सेनानी परिवार से बीरा देवी, सेती देवी, भद्रसेन नेगी, एस एस रावत, महिपाल सिंह रावत, कुसुम धस्माना, मदन रावत, सचिदानंद उनियाल, गोवर्द्धन प्रसाद शर्मा, एस एस रजवार, शशांक गुप्ता, राकेश ड़ोभाल, अशोक वर्मा, मीना बिष्ट, उर्मिला थपलियाल थापा, राधिक शर्मा, टीटू त्यागी, शिवानी थपलियाल, रोबिन त्यागी, हरजीत सिंह, सरदार ड़ी पी सिंह, मोहन सिंह नेगी, रेखा ड़िंगरा, जयकृत कण्ड़वाल, सुनील कुमार बांगा, मोहन काला, गुल मौहम्मद, प्रभात डंडरियाल आदि उपस्थित रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *