प्रबंधक बोले, अध्यक्ष जी पिरान कलियर की गंदगी साफ करिये

दारुल उलूम कादरिया सबरिया (पिरान कलियर शरीफ) के प्रबन्धक मौलाना गुलाम नबी नूरी ने उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स को लिखा पत्र

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स के समर्थन में उतरे प्रबंधक मौलाना गुलाम नबी नूरी

अविकल उत्तराखंड

रुड़की। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के पिरान कलियर शरीफ दरगाह में गंदगी हटाने सम्बन्धी बयान का जहां कांग्रेस ने विरोध किया है वहीं दारुल उलूम कादरिया सबरिया (पिरान कलियर शरीफ) के प्रबन्धन से जुड़े लोग समर्थन में खड़े हो गए हैं।

दारुल उलूम कादरिया सबरिया (पिरान कलियर शरीफ) के प्रबंधक मौलाना गुलाम नबी नूरी ने 12 सितम्बर को शादाब शम्स, चेयरमैन उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड (देहरादून) को लिखे पत्र में कहा है कि पिरान कलियर शरीफ जिला हरिद्वार में एक विश्व प्रसिद्ध दरगाह है जहाँ पर हर जाति व धर्म के लोग गहरी आस्था रखते हैं लेकिन दुख कि बात ये है कि यहाँ कि व्यवस्था इतनी ख़राब है कि हर तरफ गन्दगी एवं ड्रग्स और होटलों में गलत धंधे खुलेआम चलते हैं।

पत्र में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स से अनुरोध किया गया है कि वे सीएम धामी के संज्ञान में यह सभी बातें लाकर समस्या का समाधान करें।

पिरान कलियर शरीफ दरगाह, रुड़की

देखें मूल पत्र की भाषा

माननीय श्री शादाब शम्स चेयरमैन उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड (देहरादून)

माननीय श्री मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के द्वारा वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बनाये जाने पर आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं एंव हार्दिक बधाई साथ ही साथ हम माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के बहुत आभारी हैं। कि उन्होंने आप जैसे मेहनती और लगन से काम करने वाले व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपा है मुझे आप पर पूरा भरोसा है कि आप अपने जिम्मेदारी को बहुत ही अच्छी तरह से निभाएंगे।

विशेष तौर पर आपको औगत कराना है कि पिरान कलियर शरीफ जिला हरिद्वार में एक विश्व प्रसिद्ध दरगाह है जहाँ पर हर जाति व धर्म के लोग गहरी आस्था रखते हैं लेकिन दुख कि बात ये है कि यहाँ कि व्यवस्था इतनी ख़राब है कि हर तरफ गन्दगी एवं ड्रग्स और होटलों में गलत धंधे खुलेआम चलते हैं।

जिससे कि आने वाले श्रधालुओं को बहुत कष्ट एवं भय बना रहता है। इससे हमारे प्रदेश कि साफ़ सुथरी छवि पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है अतः श्रीमान से अनुरोध है कि माननीय श्री मुख्यमंत्री के संज्ञान में ये सारी समस्याएं लाकर आप इन सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेकर समाधान करने कि कृपा करें ताकि श्रधालुओं में हमारे प्रदेश के लिए बेहतर सन्देश जाए और यहाँ रहने वाले तमाम लोगों को इन सभी समस्याओं से मुक्ति मिल सके।

इस कार्य के लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे

मौलाना गुलाम नबी नूरी

Pls clik-पिरान कलियर शरीफ की गंदगी दूर करेंगे, देखें खबर

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष के पिरान कलियर पर दिए बयान पर भड़की कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *