चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी के युवा अभ्यर्थी विनय मटूड़ा किडनी व लिवर की परेशानी से कर रहा संघर्ष
कोरोनेशन, इंद्रेश सीएमआई में इलाज के बाद अब मैक्स अस्पताल में भर्ती
27 जुलाई को 25 किमी फारेस्ट गार्ड भर्ती- दौड़ में बेहोश हुआ उत्तरकाशी के युवा को मदद की जरूरत
सरकार ने नहीं ली चिन्यालीसौड़ के युवा की सुध
परिजनों का कहना है कि स्वस्थ व एथलीट विनय दौड़ के दौरान पर्याप्त पानी व ग्लूकोज़ नहीं मिला
गोपेश्वर के सूरज प्रकाश की दौड़ के दौरान हो चुकी है मौत
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। कुछ दिन पहले देहरादून में हुई फारेस्ट गार्ड भर्ती के फिजिकल टेस्ट में 25 किलोमीटर की दौड़ में बेहोश होने वाला उत्तरकाशी का युवा विनय मटूड़ा मैक्स अस्पताल में भर्ती है।
27 जुलाई की गर्मी व उमस भरी दोपहर में दौड़ खत्म होने से पहले बेहोश हुए विनय सात दिन में तीन अस्पताल बदल अब मैक्स में इलाज करवा रहा है। इसी दिन 25 किलोमीटर की दौड़ लगाने वाले गोपेश्वर के सूरज प्रकाश पुत्र श्री मसन्तु लाल की दर्दनाक मौत हो गयी थी।
दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक भरी उमस में दौड़ने की वजह से विनय डिहाइड्रेशन का शिकार हो गया था। बेहोश होने के आधे घण्टे बाद सहयोगी अभ्यर्थियों ने उसे पहले निकट के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। फिर कोरोनेशन। और फिर महंत इंद्रेश में इलाज चला। इसके बाद सीएमआई में भी दो दिन भर्ती रहा। सीएमआई के बाद विनय मैक्स अस्पताल में भर्ती है।
डिहाइड्रेशन की वजह से बेहोश हुए विनय की किडनी व लीवर पर प्रतिकूल असर पड़ा है। डायलिसिस भी हो रहा है। इस बीच इलाज में 3 लाख तक खर्च हो चुका है।
चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी निवासी विनय के पिता बीएसएफ से रिटायर हैं। एक भाई संविदा पर काम करता है। आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे परिवार के सामने युवा बेटे के महंगे इलाज की समस्या मुंह बाए खड़ी है।
विनय के परिजनों का आरोप है कि फारेस्ट गार्ड का एग्जाम करवा रहे अधीनस्थ चयन आयोग ने 25 किमी की दौड़ के लिए पानी, ग्लूकोज़, एम्बुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की। उनका कहना है कि विनय की दौड़ की टाइमिंग बहुत अच्छी चल रही थी। लेकिन पानी नहीं मिलने से च बेहोश हुआ। इसके अलावा परिजनों का यह भी आरोप है कि आयोग समेत किसी भी सरकारी अथॉरिटी ने कोई मदद नहीं की।
Pls clik
चुनावी मंथन – ऋषिकेश में आज से सिर जोड़ कर बैठेंगे कांग्रेसी दिग्गज
डेढ़ करोड़ की डकैती छुपाने वाले पर क्यों लट्टू हुए भाजपा दिग्गज
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245