अब नहीं जाएगी उपनल कर्मियों की नौकरी
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। शपथ ग्रहण के बाद सीएम तीरथ रावत ने पूर्व सीएम के कई फैसले पलट दिए। इधर,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी आंदोलित उपनलकर्मियों के खिलाफ हुए एक फैसले को उलट दिया। कुछ दिन पहले उपनल के महाप्रबन्धक कर्नल मानोज रावत ने उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण लिमिटेड (उपनल) के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे 22000 से ज्यादा युवाओं की सेवा समाप्ति के आदेश जारी किये थे। बुधवार 17 मार्च को पूर्व में जारी किए गए आदेशों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में निर्देश जारी किए। उपनल upnl द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि विगत लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे उपनल कार्मिकों की सेवा समाप्ति किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए थे। जिसे नवनियुक्त सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप करते हुए उपनल कार्मिकों की सेवा पर तलवार बन कर लटक रहे इन सभी आदेशों को निरस्त करवा दिया गया है।
इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा, अपर सचिव सैनिक कल्याण प्रदीप सिंह रावत, उपनल एमडी पीपीपीएस पाहवा आदि उपस्थित रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245