देखें वीडियो, मैं नहीं स्वंय ‘अंकिता’ आ रही महिषासुर मर्दन के लिए..जय बदरी केदार
उत्तराखण्ड पुलिस नहीं तलाश पाई थी उर्मिला को
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। नौ दिन भूमिगत रहने के बाद उर्मिला सनावर सबूतों के साथ देहरादून पहुंच गयी है।
उर्मिला का कहना है कि वे जांच एजेंसी को सबूत देंगी।
दिल्ली से दून के रास्ते आते हुए अंकिता ने वीडियो भी वॉयरल किया। और उदाहरण भी दिया कि महिषासुर का नाश करने के लिए दुर्गा सामने आई थी। ऐसे ही वो नहीं स्वंय अंकिता सामने आ रही है।
उर्मिला ने कहा कि पांडव भी अज्ञातवास पर रहे थे। और वो भी गुरुद्वारे व मोदी जी के रैन बसेरों के अज्ञातवास से निकल कर देहरादून पहुंच रही है। और एसआईटी जांच का सामना करेगी।
उर्मिला अपने सम्बोधन में हिन्दू रक्षक व जय श्री राम का नारा भी लगाती है। और कहती हैं कि उनके साथ उनके कवच दर्शन भारती और जूनियर दर्शन भारती हैं।
देखें वीडियो
गौरतलब है कि
अंकिता हत्याकांड से जुड़े वीआईपी के ‘खुलासे’ सम्बन्धी ऑडियो को वॉयरल कर उत्तराखण्ड की राजनीति में तूफान मचाने वाली उर्मिला के अगले कदम पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।
देहरादून आते वक्त उर्मिला ने अपना वीडियो भी पोस्ट किया। और कहा कि ‘अंकिता’ देहरादून आ रही है। और जय बदरी केदार का नारा भी लगाती है।
इस बीच , उर्मिला 1 नवम्बर 2025 के एक ऑडियो चैट का स्क्रीन शॉट भी शेयर करती है। और उन लोगों को जवाब देती है जो यह कह रहे हैं कि बीते तीन साल से उर्मिला कहां थी।
उर्मिला बताती है कि पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने उन्हें वीआईपी के बारे में 1 नवंबर 2025 को हुई थी।
उर्मिला अपने ऊपर लगे मुकदमो को भी फर्जी करार देती है।उर्मिला के खुलासे के बाद भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने मुकदमे भी दर्ज कराए हैं।
देखें वीडियो
कथित ऑडियो में सुरेश राठौर ने भाजपा नेता अजेय कुमार और बीएल संतोष का भी नाम लिया है।
इधऱ, जांच एजेंसी उर्मिला से पूछताछ के अलावा सबूतों की फोरेंसिक जांच करेगी।
इस जांच में ऑडियो की सत्यता व वीआईपी मसले पर तस्वीर साफ होगी।
पूर्व के अपने कई वीडियो में उर्मिला गट्टू, फट्टू, टट्टू,भट्टू को खूब गरिया चुकी है। यही नहीं, वनन्तरा रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को भी करारा जवाब दे चुकी है।

गैर जमानती वारंट के बाद उत्तराखण्ड पुलिस की टीम उर्मिला को तलाश नहीं कर पाई थी। उधर, पूर्व विधायक राठौर भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
आज उर्मिला के मूवमेंट को लेकर राजनीतिक सरगर्मी जोरों पर रहेगी। उर्मिला मीडिया से क्या कुछ कहती है,यह भी कम रोचक नहीं होगा।
Pls clik
अंकिता के माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप फैसला लेंगे – मुख्यमंत्री

