देखें वीडियो, हाथियों की जंग
हरिद्वार। जगजीतपुर इलाके में आजकल हाथियों की चहलकदमी बनी हुई है। आबादी वाले इलाके से हाथियों का आना जाना लगा हुआ है।
जगजीतपुर इलाके के खेतों में दो हाथी आपस में भिड़ गए। और कुछ देर तक जोर आजमाइश करते रहे। स्थानीय लोगों ने हो हल्ला कर दोनों हाथियों को भगा दिया। जंगली हाथियों की यह जंग की घटना पूर्व में हुई थी। यह वीडियो इन दिनों वॉयरल हो रहा है।
जगजीतपुर समेत अन्य इलाकों में हाथी हाइवे व शहरी इलाकों से होकर गुजर रहे हैं। और स्थानीय निवासी हाथियों के पीछे पीछे चलते हुए वीडियो बना रहे हैं। ऐसे में हाथियों के भड़कने से बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है।

