चाणक्य लॉ कॉलेज का जस्टिस केशव चंद्र धूलिया ट्रॉफी पर कब्जा

मजबूत राज्य एक मजबूत राष्ट्र बनाते हैं, विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

अर्जुन प्रताप व नन्दू जोशी बने सर्वश्रेष्ठ वक्ता

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। आठ लॉ कॉलेजों के बीच आयोजित एक वाद-विवाद प्रतियोगिता में, ऊधम सिंह नगर के चाणक्य लॉ कॉलेज ने लगातार दूसरे वर्ष जस्टिस केशव चंद्र धूलिया ट्रॉफी (Justice Keshav Chandra Dhulia Trophy) पर कब्जा किया।
कर्मभूमि फाउंडेशन के तत्वावधान में दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर (Doon Library & Research Centre) में आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय ‘मजबूत राज्य एक मजबूत राष्ट्र बनाते हैं’ (Strong States Make Strong Nation) था। उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव इंदु पांडे ने प्रतियोगिता की अध्यक्षता की।
चाणक्य कॉलेज के अर्जुन प्रताप सिंह और कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के नंदू जोशी, दोनों ने प्रस्ताव के विपक्ष में बोलते हुए, संयुक्त सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब जीता।
यूपीईएस, देहरादून की समृद्धि मिश्रा, जिन्होंने प्रस्ताव के पक्ष में बात की, प्रतियोगिता में दूसरी सर्वश्रेष्ठ वक्ता चुनी गईं।
इस आयोजन का संचालन कैप्टन (भारतीय नौसेना) हिमांशु धूलिया ने किया। नैनीताल के ग्रुप कैप्टन अच्युत कुमार, उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता बीपी नौटियाल और दून स्कूल में कानूनी अध्ययन की व्याख्याता अनुराधा सिंह प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल थे।
विंग कमांडर अनुपमा जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *