गिरधारी सफाई, विपक्षी दल कांग्रेस ने बयान को तोड़ा मरोड़ा

देखें वीडियो

बोले गिरधारी..ठेस लगी हो तो हाथ जोड़कर मांगता हूं माफी

बिहार से लड़कियां खरीदने का मुद्दा गरमाया

अविक्ल उत्तराखण्ड

देहरादून। बिहार से 20-25 हजार में लड़कियां खरीदने सम्बन्धी बयान से मचे तूफान के बाद मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी साहू ने सारा दोष कांग्रेस के मत्थे मढ दिया।
साल के पहले दिन उठे इस तूफान के बाद गिरधारी ने एक वीडियो बयान जारी किया। और कहा कि मेरे सम्बोधन को तोड़ मरोड़ कर मीडिया में पेश किया।
उन्होंने कहा कि यह सब कांग्रेस ने किया है। जनता कांग्रेस को कोई राजनीतिक लाभ नहीं देगी।

देखें माफीनामा


गिरधारी ने यह भी कहा कि वे हर साल बरेली में 101 लड़कियों की शादी करवाते हैं। साहू ने कहा कि वे अपनी पत्नी रेखा आर्य की विधानसभा की बेटियों से राखी भी बंधवाते हैं। और उन्हें देवी मानते हैं।
कांग्रेस को इससे कोई राजनीतिक लाभ नहीं होगा। फिर भी मेरी बात से किसी को ठेस लगी हो । बुरा लगा हो तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।
गौरतलब है कि मंत्री पति गिरधारी ने अल्मोड़ा जिले के धौलाखड़ में एक कार्यक्रम में कहा था कि बिहार में 20-25 हजार में लड़कियां मिल जाती है। वे कार्यक्रम में मौजूद युवाओं की शादी करवाने की बात कह रहे थे।
इस बयान के बाद कांग्रेस ने 2 जनवरी को मंत्री आवास घेरने का कार्यक्रम तय कर डाला।

Pls clik-लड़कियां खरीद पर राजनीतिक उबा

भाजपा मंत्री के पति बोले, बिहार में 20-25 हजार में मिल जाती हैं लड़कियां !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *