हकीकत- हमलावर गुलदार ने खोली खुले में शौचमुक्त उत्तराखण्ड की कलई

पहाड़ी गांव में खुले में शौच के लिए गए मासूम पर गुलदार के हमले से ओडीएफ उत्तराखण्ड पर उठे सवाल

पौड़ी जिले के ग्राम ठांगर निवासी मोहन सिंह के घर में शौचालय नहीं, 5 लाख 37 हजार शौचालय बनाने का दावा

अविकल थपलियाल

पौड़ी/देहरादून। लगभग सात साल पहले उत्तराखण्ड खुले में शौच की प्रथा से मुक्त हो गया था। यह जानकारी तत्कालीन कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने जून 2017 में दी थी। देश में उत्तराखण्ड चौथा ऐसा राज्य बना जो ओडीएफ (  Open Defecation Free  ) की कतार में शामिल हो गया था। इसे विशेष उपलब्धि के तौर पर प्रचारित व प्रसारित किया गया।

और अभी कुछ दिन पहले के ताजे आंकड़े के मुताबिक अब तक राज्य में कुल 5 लाख 37 हजार से अधिक शौचालय विहीन परिवारों के लिए शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है।

घायल मासूम कार्तिक

खुले में शौच मुक्त उत्तराखण्ड के यह आंकड़े बरबस इसलिए याद आये क्यों कि  गुलदार के हमले में सात साल कार्तिक घायल हो गया। एम्स ऋषिकेश में कार्तिक का इलाज चल रहा है। गुलदार के आतंक को देखते हुए पौड़ी के डीएम ने आस पास के इलाकों के स्कूल दो दिन के लिए बन्द कर दिए हैं।

यूं तो उत्तराखण्ड में आये दिन गुलदार व बाघ के हमले में मौतें हो रही है। लेकिन कार्तिक पर हमले की वजह के पीछे कुछ दूसरी ही कहानी सामने आयी।

21 सितम्बर को गुलदार ने पौड़ी जिले के विकास खंड द्वारीखाल के ग्राम ठांगर निवासी मोहन सिंह के पुत्र कार्तिक पर हमला किया। घटना सुबह 7 बजे की है।

21 सितंबर की सुबह कार्तिक और छोटी बहन 4 वर्षीय माही घर से बाहर खुले में शौच के लिए गए थे।  जहां पहले से ही घात लगाकर  बैठे गुलदार ने अचानक कार्तिक पर हमला कर दिया।  उसके साथ में उसकी 4 वर्षीय बहन  माही भी थी । माही व कार्तिक के शोर मचाने व साहस दिखाने के बाद और गुलदार कार्तिक को छोड़कर भाग गया । गुलदार से हुए संघर्ष में कार्तिक बुरी तरह घायल हो गया।

सतपुली के हंस फाउंडेशन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायल कार्तिक को एम्स ऋषिकेश रैफर किया जहां उसका उपचार चल रहा है।

कार्तिक के पिता मोहन सिंह  मजदूरी करने घर से बाहर गया था ।  मोहन सिंह का घर में शौचालय नहीं है। शौच के लिए घर से बाहर खुले में जाते हैं।

2017 में उत्तराखण्ड खुले में शौच की प्रथा से मुक्त हुआ

इस तथ्य के खुलासे के बाद गुलदार के हमले की वजह भी साफ हो गयी। अनुसूचित जाति के मोहन सिंह के घर में शौचालय होता तो बच्चे खुले में नहीं जाते।

यह भी याद दिला दें कि 2017 में संसदीय कार्य, वित्त एवं पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने जानकारी दी थी कि 31 मई को राज्य के शेष तीन जिले देहरादून, हरिद्वार एवं पौड़ी भी खुले में शौच की प्रथा से मुक्त हो गए हैं। इस लक्ष्य को छूने के साथ ही उत्तराखंड ओडीएफ राज्य की श्रेणी में आ गया।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में मार्च 2017 तक केवल सात जिले ओडीएफ थे। स्वजल परियोजना के तहत नई सरकार बनने के बाद रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और टिहरी भी ओडीएफ की श्रेणी में आ गए थे। शेष तीन जिलों देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी के लिए सरकार के सामने 31 मई तक कुल 45,721 व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लक्ष्य था, जिसे समय से पूरा कर लिया गया। पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि 2014-15 में राज्य में कुल 63 हजार शौचालयों का निर्माण किया गया, वहीं बीते वित्तीय वर्ष में 3.35 लाख शौचालय बनाए गए।

अब अगर पौड़ी जिला सात साल पहले खुले में शौच की कुप्रथा से मुक्त हो गया तो मासूम कार्तिक व उसकी बहन को क्यों सुबह सुबह जंगल की ओर रुख करना पड़ा। सरकार के नुमाइंदे ग्राउंड जीरो पर जाकर ओडीएफ उत्तराखण्ड की पड़ताल करें। भविष्य में खुले में शौच के लिए पहाड़ के कई और मासूम गुलदार का निवाला बनते रहेंगे

(साथ में सतपुली से जगमोहन डाँगी)

आदेश
||
खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल द्वारा अपने पत्र संख्या- 456/छात्र सुरक्षा/2024-25 दिनांक 22 सितम्बर, 2024 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि दिनांक 21 सितम्बर, 2024 को प्रातः 7:00 बजे खोली तोक ग्राम ठांगर पट्टी लंगूर वल्ला-1 तहसील जाखणीखाल में बाघ द्वारा एक बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया गया था। रा०प्रा०वि० ठांगर के परिसर के अत्यन्त समीप बाघ / गुलदार की सक्रियता दिखाई दे रही है। बाघ की बढ़ती सक्रियता के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी जाखणीखाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल के द्वारा विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र के विद्यालयों रा०३०का० कैण्डुल ठांगर, रा०प्रा०वि० कैण्डुल, रा०प्रा०वि० ठांगर, रा०प्रा०वि० डलग्वाड़ी, रा०प्रा०वि० नेरूल, रा०प्रा०वि० बागी, रा०प्रा०वि० हतनूड, रा०उ०प्रा०वि० हतनूड़, रा०प्रा०वि० पोगठा मे दो दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।
उपजिलाधिकारी जाखणीखाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल के द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में विकास खण्ड द्वारीखाल के विद्यालयों रा०इ०का० कैण्डुल ठांगर, रा०प्रा०वि० कैण्डुल, रा०प्रा०वि० ठांगर, रा०प्रा०वि० डलग्वाड़ी, रा०प्रा०वि० नेरूल, रा०प्रा०वि० बागी, रा०प्रा०वि० हतनूड, रा०उ०प्रा०वि० हतनूड़, रा०प्रा०वि० पोगठा एवं उक्त क्षेत्र के ऑगनबॉडी केन्द्रों में दिनांक 23.09.2024 एवं 24.09.2024 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।
(डॉ० आशीष चौहान) जिलाधिकारी, गढ़वाल।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *