भाजपा विधायक गैरोला ने विकास कार्यों का शुभारंभ किया
अविकल उत्तराखण्ड
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या-99 नकरौंदा, देहरादून में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा प्रस्तावित आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाना और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना है।
₹78 लाख की लागत से तीन स्थानों पर होंगे सड़क निर्माण कार्य

जानकारी के अनुसार गोकुल धाम सोसाइटी टी-प्वाइंट नकरौंदा में ₹32 लाख, दिव्य विहार नकरौंदा में ₹13 लाख तथा चित्रा विहार नकरौंदा में ₹33 लाख की धनराशि से आंतरिक सड़कों का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद स्थानीय नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के समग्र विकास को गति प्राप्त होगी।

