शिक्षा की अलख: चन्द्रपुरी का स्कूल और उसकी विरासत” पुस्तक का विमोचन.
चयनित लोगों को उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मान प्रदान किया
अविकल उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी। कामरेड कमला राम नौटियाल 12 वां स्मृति सम्मान उनके पैतृक भूमि गाजणा के ग्राम धौन्त्री में मनाया गया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डी० पी० बलोनी, डीएफओ उत्तरकाशी, अति विशिष्ट अतिथि डा० उमेश गैरोला, श्रीमती कमला नौटियाल समेत अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डी० पी० बलोनी ने कहा कि जब वो बहुत छोटे थे उन्होंने तबसे कामरेड नौटियाल को एक इमानदार और जन संघर्षों के लिये लड़ने वाला नेता के रूप में देखा था. उत्तरकाशी में राम लीला का सर्वप्रथम मंचन उनके द्वारा ही करवाया गया.
इस अवसर पर प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नौटियाल ने कहा कि कमला राम नौटियाल आदर्श इंटर कॉलेज की नीव रखने वाले ऐसे ऋषि तुल्ल्या व्यक्ति थे जिन्होंने सन ६२ के दौर में कठिन भौगलिक परिस्थितियों वाले इस पहाडी क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने की सोची और आज यह स्कूल उत्कृष्ट विद्यालयों में एक है.
अति विशिष्ट अतिथि डा० उमेश गैरोला ने बताया कि नयी पीढी को कामरेड नौटियाल के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिये. वो एक इसके व्यक्ति थे जो जीवन भर जनमानस के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहे.
इस अवसर पर क्षेत्र की पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रो० मधु थपलियाल ने बताया कि पी० एम० श्री० कमला राम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज धौन्त्री की स्थापना से लेकर वर्तमान स्वरुप में पहुँचने का सफ़र कामरेड कमला राम नौटियाल और उनके संघर्षों के साथियों के द्वारा किये गये आन्दोलन कठिन परिश्रम और संघर्षों का प्रतिफल है. पुस्तक “शिक्षा की अलख” मूल अभिलेखों पर आधारित है.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती भूमि चंदोला द्वारा सभी सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों को सम्मान प्रदान किये गये ।
कामरेड कमला राम नौटियाल मंच की संरक्षिका द्वारा सभी अतिथियों सहित मंच को २०१२ में गठन करने वाले उत्तराखंड के प्रसिद्ध वास्तुकार किशन चन्द्र कुडियाल, सचिव दीपक राणा, उपाध्यक्षा कल्पना नौटियाल, डिजिटल मीडिया प्रभारी रेखा समेत उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जो विगत 12 वर्षों से मंच से जुड़े हैं. उन्होंने प्रधानाचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों का भी धन्यवाद किया. इस अवसर पर युवाओं, ग्रामीण महिलाओं समेत क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे . इस अवसर पर वृहद रूप से वन विभाग एवं मंच द्वारा वृक्षारोपण किया गया.
ये हुए सम्मानित- ग्रामीण उद्यमी महिलाएं
१. श्रीमती रीना देवी, श्रीमती मथुरा देवी, श्रीमती पुष्पा, श्रीमती सजना – ग्राम गढ़
२. श्रीमती इंद्रा नौटियाल – ग्राम धौन्त्री
३. श्रीमती मंजू चौहान, श्रीमती विनीता चौहान, श्रीमती रजनी – ग्राम चौन्दियाट गाँव
चिकित्सक एवं पत्रकार
१. डा० दिनेश भट्ट, डा० विकास सेमवाल, डा० शोभित भट्ट – गाजणा पट्टी के चिकित्सक
२. श्री राहुल कोटियाल – बारामासा – संस्थापक एवं एडिटर
सी० एस० आई० आर० – नेट में १२० आल इंडिया रैंक
१. कु० प्राची नौटियाल – सी० एस० आई० आर० – नेट में १२० आल इंडिया रैंक – ९९.३ पेर्सन्टाइल
वाद्य यंत्र एवं लोक संस्कृति के संरक्षण हेतु
१. श्री राजू दास – वाद्य यंत्र एवं लोक संस्कृति के संरक्षण हेतु
पी० एम० श्री कमला राम नौटियाल आदर्श इंटर कॉलेज धौन्त्री के कक्षा १० एवं कक्षा १२ वीं के उत्कृष्ट छात्र
१. कु० साक्षी – ८१.८%, कु० अंकिता – ७९%, श्री गुलाब सिंह – ७७%
२. श्री जय बहुगुणा – ८१.४ %, कु० श्रेया – ७७%, श्री लव पंवार – ६८.४%


