18 मई को देहरादून में पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट करेंगे सम्मानित
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत को पहले पंडित भैरव दत्त धूलिया पत्रकार पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
हाल ही में पंडित भैरव दत्त धूलिया पत्रकार पुरस्कार की चयन समिति की बैठक में सर्व सम्मति से उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत को 2023 का भैरव दत्त धूलिया पुरस्कार हेतु नामित किया गया है।
गौरतलब है कि जय सिंह रावत पिछले 40 वर्षों से अधिक समय से उत्तराखंड के सरोकारों व ज्वलंत मुद्दों पर पी टी आई, यू एन आई, दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिमाचल टाइम्स और अन्य समाचार पत्रों व डिजिटल मीडिया में नियमित लेखन करते आ रहे हैं। उन्होंने कई पुस्तकें एवं शोध ग्रंथ लिखे हैं जिसमें तीन मुख्य पुस्तकें हैं, टिहरी राज्य का जन विद्रोह, स्वाधीनता आंदोलन में उत्तराखंड की पत्रकारिता और उत्तराखंड में जन जातियों का इतिहास |
कर्मभूमि फाउंडेशन के सचिव हिमांशु धूलिया ने बताया कि पुरस्कार समारोह 18 मई, 2023 को सायं 6 बजे आई आर डी टी हॉल देहरादून में आयोजित होगा। जाने माने समाजसेवी, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण विद चंडी प्रसाद भट्ट यह पुरस्कार प्रदान करेंगे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245