अखाड़े के ठेकदार न बने विधायक मदन कौशिक व पूर्व पार्षद भूपेन्द्र: महंत दुर्गादास
उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा राजघाट कनखल के घटनाक्रम में आया नया मोड़
अखाड़े के महंतों ने अखाड़े की व्यवस्था में कौशिक और प्रॉपर्टी डीलर पर अनैतिक हस्तक्षेप का लगाया आरोप
पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक मदन कौशिक का लिखित वक्तव्य।मिलने पर प्रकाशित किया जाएगा
अविकल उत्तराखण्ड
हरिद्वार। हरिद्वार की राजनीति गर्माती जा रही है। सोमवार को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंतों, मण्डलेश्वरों ने मीडिया के सामने नगर विधायक मदन कौशिक व पूर्व पार्षद भूपेन्द्र कुमार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा के चार महतों के निष्कासन के बाद अखाड़े में विवाद गहराता जा रहा है। इसी कड़ी में श्री हरेराम आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखाड़े के श्रीमहंत दुर्गादास महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी कपिल मुनि, महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश व अन्यों ने कहा कि हमारे अखाड़ों की अपनी एक व्यवस्था होती है। उसका संचालन निर्बाध रूप से अखाड़ों के महंत, पंच आदि करते आ रहे हैं। किन्तु अखाड़े की गतिविधियों में पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री नगर विधायक मदन कौशिक व पूर्व पार्षद भूपेन्द्र कुमार ठेकेदार बनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इन्हेें अखाड़े की गतिविधियों व अन्य व्यवस्थाओं के संचालन से दूर रहने की हिदायत दी।
उन्होंने कहाकि अखाड़ों की अपनी मर्यादा है और अखाड़े की परम्पराओं को किसी भी कीमत पर नष्ट नहीं होने दिया जाएगा। अखाड़े के संतों द्वारा भाजपा विधायक मदन कौशिक और प्रॉपर्टी डीलर और पूर्व भाजपा पार्षद भूपेंद्र पर अखाड़े की गतिविधियों में अवैध रूप से अनैतिक हस्तक्षेप करने के आरोप लगाने के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है महंतों का आरोप है कि मदन कौशिक और प्रॉपर्टी डीलर भूपेंद्र कुमार अखाड़े से निष्कासित किए गए साधु-संतों से मिले हुए हैं और उनके साथ मिलकर अखाड़े की संपत्ति खुद खुद करने में लगे हैं ।
सेंगोल परम्परा को पुनः स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दी बधाई
महंत दुर्गादास ने नए संसद भवन के उद्घाटन के समय सेंगोल परम्परा को पुनः स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे देश का मान बढ़ा है। साथ ही संतों ने देश में चल रहे धर्मान्तरण, समलैंगिकता, लिव इन का विरोध जताते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने उत्तराखण्ड में लैंड जिहाद पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245