हिमानी शिवपुरी, इश्तियाक़ ख़ान समेत कई फिल्मी सितारों ने की शिरकत, प्रतिभागियों को मिले सम्मान
ग्राफिक एरा में शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश की शॉर्ट फिल्मों के रूप में दर्शकों ने फिल्म क्षेत्र को गहराई से जाना। बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड सौर कैंडी ने जीता, वही बेस्ट निर्देशक का खिताब अरिवासन (मन्नासाई ) को मिला।
इस अंतर्राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन कई बेहतरीन फिल्मों और डॉक्यूमेंट्रीज़ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसमें बेस्ट स्टोरी का खिताब क्रति टंडन और वरुण टंडन ने, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए अश्विन अमेरी (सौर कैंडी)ने ,बेस्ट एक्टर का खिताब इश्तियाक खान (द लास्ट मील) ने, बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब वैष्णवी शर्मा (सेंट ऑफ तुलसी) ने, बेस्ट चाइल्ड एक्टर का खिताब वेदा अग्रवाल ( सौर कैंडी) ने, बेस्ट स्क्रीनप्ले का खिताब थाइनाज मीन ने जीता।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में चल रहे इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शानदार फिल्में, डॉक्यूमेंट्रीज़ और म्यूजिक वीडियोज़ प्रदर्शित की गईं, जिन्होंने विविध विषयों और कहानियों के जरिए दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी।इनमें भ्रांति, द लास्ट मील , नज़रिया, हाफ बॉयल, आवाज़ और एंप्लीफायड जैसी विविध फिल्में, डॉक्यूमेंट्रीज़ और म्यूजिक वीडियोज़ शामिल थीं, जिन्होंने अपनी सशक्त कहानियों और गहरे संदेशों से दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।
शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, अभिनेता इश्तियाक़ ख़ान, गुरपाल सिंह और गोपाल दत्त जैसी जानी-मानी हस्तियों भी मौजूद रहीं। अपने अनुभवों और प्रेरक शब्दों से इन कलाकारों ने दर्शकों को मार्गदर्शन दिया और उन्हें नए सपनों और लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिंदर सिंह , ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अमित आर भट्ट, बीजेपी की राष्ट्रीय वाइव प्रेसिडेंट नेहा जोशी, वेव्स फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर अमोल अजगांवकर, को-ऑर्गेनाइजर अरुण कुमार बेस, पत्रकार और अभिनेता सतीश शर्मा , मास मीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग की हेड डा. ताहा सिद्दीकी, डा. हिमानी बिंजोला, नवनीत गैरोला, संदीप भट्ट ,अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं एवं दर्शक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन हिमांशु भट्ट, आयुषी , भारती धामी, निकिता गुसाईं, अनुकृति श्रीवास्तव ने किया।

