मंजू बहुगुणा को लाइफटाइम अचीवमेंट, गंभीर दार्मिज को लीजेंड्री सिंगर अवार्ड
यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2025
अविकल उत्तराखंड
देहरादून।वर्ष 2024 में उत्तराखंड के क्षेत्रीय सिनेमा और संगीत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह भव्य आयोजन उत्तराखंड पर्यटन विभाग एवं उत्तराखंड फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल के विशेष सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
फीचर फिल्मों के अंतर्गत चयनित श्रेणियां इस प्रकार हैं:
सर्वश्रेष्ठ खलनायक,सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री,सर्वश्रेष्ठ कहानी,सर्वश्रेष्ठ अभिनेता,सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री,सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक,सर्वश्रेष्ठ फिल्म,सर्वश्रेष्ठ छायाकार
संगीत वीडियो श्रेणियों में कलाकारों को इन वर्गों में सम्मानित किया जाएगा:
सर्वश्रेष्ठ गायक, सर्वश्रेष्ठ गायिका,सर्वश्रेष्ठ गीतकार, सर्वश्रेष्ठ संगीतकार, सर्वश्रेष्ठ वीडियो निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ संगीत प्रोडक्शन हाउस, सर्वश्रेष्ठ छायाकार।
इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि नामांकन प्रक्रिया का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। फिल्म एवं संगीत जूरी द्वारा हर श्रेणी में शीर्ष 4 या 5 नामांकन तय किए गए हैं, जिनके नाम सार्वजनिक किए जाएंगे।
दो विशिष्ट श्रेणियों में विशेष सम्मान की घोषणा की गई है:
यंग उत्तराखंड लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से उत्तराखंड की प्रसिद्ध रंगकर्मी और चरित्र अभिनेत्री मंजू बहुगुणा को सम्मानित किया जाएगा।
गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंड्री सिंगर अवार्ड प्रसिद्ध लोकगायक और गीतकार गंभीर दार्मिज को प्रदान किया जाएगा।
यह आयोजन न केवल राज्य के उभरते कलाकारों को मंच देने का कार्य करेगा, बल्कि उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और सिनेमा को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

